Airtel 5G Network: देशभर में 5G नेटवर्क तेजी से पैर पसार रहा है. Jio और Airtel दोनों कंपनिया जगह-जगह 5जी नेटवर्क को बढ़ाने का काम की तरफ अग्रसर हैं. एयरटेल ने हाल ही में एक नए शहर से 5जी नेटवर्क को जोड़ दिया है. जिसके बाद अब Airtel 5G Network 11 शहरों में 5जी सर्विस देने लगी है. चलिए आपको इन सभी 11 शहरों की पूरी लिस्ट आपको बताते हैं, देखें कि इसमें कहीं आपका शहर तो नहीं है.
कहां-कहां शुरू हुई Airtel 5G Network
एयरटेल 5G Network की लेटेस्ट अपडेट ये है कि कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को पुणे लोहेगाव एयरपोर्ट पर लॉन्च की गई है. ये महाराष्ट्र का पहला एयरपोर्ट है जहां पर ग्राहकों को भारती एयरटेल की 5G सर्विस मिलेगी. इस सर्विस उन यूजर्स को मिलेगी जो एयरपोर्ट पर उपलब्ध होंगे. इससे पहले कंपनी के गुरुग्राम में भी सर्विस लॉन्च की गई है. एयरटेल 5G Network सर्विस की शुरुआत देश के कई शहरों में हुई है. कंपनी ने 1 अक्टूबर को 5जी सर्विस लॉन्च की थी और इसके बाद 8 शहरों में सर्विस देना शुरू कर दिया था.
इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, सिलीगुड़ी, बेंगलुरू, नागपुर, कोलकाता, वाराणसी और मुबंई में लॉन्च की गई थी. इस सर्विस का विस्तार करते हुए कंपनी इस लिस्ट में गुरुग्राम, पानीपत और अब पुणे का नाम जोड़ा गया है. अब 11वें शहर को अनुभव देने के लिए एयरटेल सर्विस शुरू की जा रही है.
इसे भी पढ़े : 5G Service में जियो ने किया दिल्ली-NCR में कब्जा! BSNL, Airtel, Vi के छूटे पसीने
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट