Airtel 5G Service: एक महीने के अंदर शुरू होगा 5G नेटवर्क, जानें कैसे अपग्रेड होगा पुराना सिम

 
Airtel 5G Service: एक महीने के अंदर शुरू होगा 5G नेटवर्क, जानें कैसे अपग्रेड होगा पुराना सिम

Airtel 5G Service: हर किसी को 5G नेटवर्क के आने का इंतजार है। भारत में जल्द Airtel की 5G Service शुरू होने वाली है। शुरूआती दौर में इसे मेट्रो सिटी में लाया जाएगा। पिछले महीने अन्य कंपनियों ने भी लांच करने की बात कही थी। देश के सभी शहरी इलाकों में इस सर्विस को साल 2023 के अंत तक तैयार कर दिया जाएगा। इस नेटवर्क के आने से दोगुना हो जाएगी स्पीड और काम भी तेजी से होने लगेगा।

https://twitter.com/airtelindia/status/1565669982754979840?s=20&t=yfYiN9EdWpoQYQ4JPLDXIA

Airtel 5G Service के लिए क्या नया सिम लेना होगा

एयरटेल 5G सेवा एक महीने के अंदर शुरू कर देगा। जिन्होंने 4G पर सिम को अपग्रेड करवाया है उनको नए सिम की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये 5G सर्विस को सपोर्ट करेगा। आपके जोन में 5G का नेटवर्क मिलेगा या नहीं, इसका पता आप Airtel Thanks ऐप से कर सकते हैं। यूजर्स 5G सर्विस जल्द से जल्द लेना चाहते हैं। स्मार्टफोन पर तेज इंटरनेट स्पीड की हमेशा से डिमांड रही है। कई नेटवर्क आये लेकिन तेज स्पीड का इन्तजार हमेशा से बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Airtel 5G Service: एक महीने के अंदर शुरू होगा 5G नेटवर्क, जानें कैसे अपग्रेड होगा पुराना सिम

कंपनी देश में Non-Standalone 5G सर्विस देगी। 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये खर्च किए। देश में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप के लिए नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन के साथ पार्टनरशिप की है। नई सर्विस आने के उत्साह में लोगों ने 5G स्मार्टफोन अभी से खरीद लिए हैं। नेटवर्क की स्पीड में इजाफा करने के लिए लोग इसके बारे में खूब जानकारी जुटा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Upcoming Vivo X Fold: मार्केट में जबरदस्त एंट्री करेगा वीवो का फोल्ड फोन, जानें क्या स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story