Airtel Black Plans: एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी यूजर्स को पोस्टपेड प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. जो यूजर्स एयरटेल की सर्विस लेते हैं उन्हें पोस्टपेड सर्विस भी पसंद आ रही है.
एयरटेल ब्लैक में कंपनी यूजर्स को ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी देती है. अगर आपके पास एयरटेल के कई कनेक्शन हैं और आप उन्हें क्लब करना चाहते हैं तो आप एयरटेल ब्लैक से जुड़ सकते हैं. आइये जानते हैं क्या प्लान है.
Airtel Black Plans में क्या है ऑफर
कंपनी अपने ग्राहकों को एक प्लान के अंदर कई सर्विस को क्लब करने की सुविधा देती है. दरअसल, कंपनी के एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत आप DTH, फाइबर सर्विस और मोबाइल प्लान को क्लब कर सकते हैं. एयरटेल ब्लैक के 699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 महीने के लिए 40 MBPS की स्पीड से डेटा का लाभ मिलता है.

इसके साथ आपको DTH पर 300 से ज्यादा चैनल्स और Disney+ Hotstar, एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के तहत आप इंटरनेट, डीटीएच और ओटीटी का मजा उठा सकते हैं.
इस प्लान में मिलेगा ज्यादा फायदा
दूसरा प्लान 899 रुपये का आता है. ग्राहक इसमें दो पोस्टपेड सिम और डीटीएच को एक साथ क्लब कर सकते हैं. इसमें आपको 105 जीबी इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इस प्लान में आपको डीटीएच पर 350 से ज्यादा चैनल मिलते हैं. अगर आप इन बेनिफिट को लेना चाहते हैं तो तुरन्त एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन लें.
इसे भी पढ़ें: Jio Phone: अब 2 साल तक फ्री में चलेगा जियो फोन! बस करवाना होगा इतने रूपए का रिचार्ज, जानें डिटेल्स