Airtel Family Plan: नेटवर्क के मामले में अभी तक एयरटेल कई जगहों पर आगे रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी एयरटेल का अच्छा रेस्पोंस रहा है. पोस्टपेड प्लान भले ही लोगों को महंगे लगते हों लेकिन असल में ये बिलकुल भी महंगे नहीं हैं. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक के साथ 3 एक्स्ट्रा मुफ्त कनेक्शन देगा. इस प्लान में यूजर्स को 100GB डेटा मिलेगा. प्लान में 4 यूजर्स अपना सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान में एक मेन कनेक्शन के साथ 3 एडिशनल कनेक्शन का विकल्प मिलेगा. पूरे प्लान में मेन यूजर्स के लिए 100 जीबी डेटा मिलता है.
एयरटेल ने कुछ जगहों पर अब 5G सर्विस भी शुरू कर दी है. अगर आप उस एरिया में रहते हैं और आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है तो आप इस सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं. एक रिचार्ज से 4 लोगों को इससे फायदा होगा.

Airtel Family Plan के क्या हैं बेनिफिट्स
इस रिचार्ज प्लान में आपको ढेर सारे फायदे मिलते हैं. इसमें 1 रिचार्ज से परिवार के 4 लोगों को फायदा होता है. एयरटेल के पास एक से बढ़कर एक से बढ़कर एक कई फायदे वाले प्लान हैं. कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत वाले कई किफायती प्लान ऑफर करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में इस तरह के 3 प्लान है. इसमें से सबसे सस्ता प्लान 999 रुपये का है.
एयरटेल फैमिली प्लान के तहत कंपनी एक रिचार्ज में मल्टी यूजर्स का ऑप्शन देती है. 999 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 100 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में 4 यूजर्स अपना सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान में एक मेन कनेक्शन के साथ 3 एडिशनल कनेक्शन का विकल्प मिलेगा. पूरे प्लान में मेन यूजर्स के लिए 100 जीबी डेटा मिलता है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत