Airtel Postpaid Plan: फ्री OTT ऐप का चाहिए सब्सक्रिप्शन तो तुरंत लें एयरटेल का ये प्लान, जानें डिटेल्स

 
Airtel Postpaid Plan: फ्री OTT ऐप का चाहिए सब्सक्रिप्शन तो तुरंत लें एयरटेल का ये प्लान, जानें डिटेल्स

Airtel Postpaid Plan: अलग-अलग OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना संभव नहीं है. ऐसे में अगर आप एयरटेल का ये पोस्टपेड प्लान लेते हैं तो आपको फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फ्री में दे रहा है. प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar बिल्कुल Free मिलता है.

एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं. आप 649 रुपये प्रति महीने वाले नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान को सिर्फ 150 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. यानी आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फ्री में देता है. इसके लिए दो पोस्टपेड प्लान ऐसे हैं, जिनके साथ नेटफ्लिक्स का प्लान फ्री में मिलता है, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सिर्फ 150 रुपये खर्च करने होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Airtel Postpaid Plan: फ्री OTT ऐप का चाहिए सब्सक्रिप्शन तो तुरंत लें एयरटेल का ये प्लान, जानें डिटेल्स
Airtel Postpaid Plan

Airtel Postpaid Plan में कितने का है प्लान

1199 Postpaid Plan: एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा 150GB मंथली डेटा मिला है, उसके साथ 3 फ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन मिलते हैं. हर कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है.

प्लान में एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिजनी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में ग्राहक नेटफ्लिक्स प्रीमियम का प्लान लेने के लिए 450 रुपये प्रति माह का भुगतान करके नेटफ्लिक्स मानक में अपग्रेड कर सकते हैं.

Airtel Postpaid Plan: फ्री OTT ऐप का चाहिए सब्सक्रिप्शन तो तुरंत लें एयरटेल का ये प्लान, जानें डिटेल्स
Airtel Postpaid Plan

Airtel 1499 Postpaid Plan: इस प्लान में 200GB का मंथली डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इस प्लान में परिवार के चार सदस्यों को फ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन दिए जाते हैं. हर एड ऑन कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है.

इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं. नेटफ्लिक्स का स्टेंडर्ड मंथली प्लान, 6 महीने के लिए Amazon Prime और साल भर के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. नेटफ्लिक्स प्रीमियम पाने के लिए ग्राहक को इस प्लान पर अतिरिक्त 150 रुपये का भुगतान करना होता है.

इसे भी पढ़ें: BYD Smartwatch: हेल्थ मॉनिटर के साथ शराब पीने वाले की भी ये वाच करेगी पहचान, जानें खासियत

Tags

Share this story