Airtel Vs Jio Vs Bsnl: ये है सबसे सस्ते और बढिया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा फुल डेटा और रॉकेट जैसी स्पीड

 
Airtel Vs Jio Vs Bsnl: ये है सबसे सस्ते और बढिया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा फुल डेटा और रॉकेट जैसी स्पीड

देश में जब से कोरोना आया है तब से सभी लोग वर्क-फ्रॉम होम करने के लिए मजबूर हैं अब ऑफिस का सारा काम घर से ही करना पड़ता है इसी कारण पिछले कुछ समय से ब्रॉडबैंड इंटरनेट की मांग काफी बढी है. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स को कई सारे प्लान ऑफर करते हैं जिसमें कुछ यूजर्स को सस्ते प्लान चाहिए होते हैं तो कुछ यूजर्स को हाई-स्पीड वाले प्लान चाहिए होते हैं. अगर आप भी वर्क-फ्रॉम होम करते हैं और बढिया इंटरनेट प्लान देख रहे हैं तो आज हम आपको BSNL, Jio और Airtel के कुछ सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे, जो कम कीमत में भी हाई-स्पीड इंटरनेट देते हैं.

Airtel बेस्ट प्लान

भारती Airtel एक लोकप्रिय इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी है जो अपने यूजर्स को सस्ते प्लान और एयरटेल एक्सस्ट्रीम के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं देती है. Airtel का सबसे सस्ता प्लान 499 रूपये चार्ज का है जिसमें यूजर को 40Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. कंपनी का एक स्टैंडर्ड पैक भी आता है कि जिसकी मासिक कीमत 799 रूपये है इसमें यूजर को 100Mbps की स्पीड मिलती है. इन दोनों प्लान में यूजर्स को 3.3TB या 3300GB की मंथली FUP डेटा लिमिट मिलती है. इन प्लान के साथ यूजर्स को एयरटेल थैंक्स के सभी बेनिफिट्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Jio बेस्ट प्लान

Jio ब्रॉडबैंड के सस्ते प्लान की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 399 रूपये मासिक चार्ज का है इसमें यूजर को 30Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलता है. ये प्लान बेसिक इंटरनेट यूजर के लिए एक बढिया ऑप्शन है इस प्लान का डेली खर्च 13 रूपये है.

Jio Fiber का एक ओर किफायती प्लान है जिसकी मासिक कीमत 699 रूपये है इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलती है जियो के इस प्लान के साथ यूजर कई अन्य डिवाइस पर भी हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं. इस प्लान के साथ कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है लेकिन डाउनलोड और अपलोड स्पीड 100Mbps की मिलती है. इन दोनों प्लान में यूजर को 3300GB की FUP लिमिट मिलती है.

BSNL बेस्ट प्लान

BSNL अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड के तहत यूजर को कम कीमत पर Fiber Basic और Fiber Basic+ प्लान देती है. भारत फाइबर बेसिक प्लान की कीमत 449 रूपये है जिसमें 30 Mbps की स्पीड मिलती है वहीं बेसिक प्लस प्लान की कीमत 599 रूपये है जिसमें 60Mbps की स्पीड मिलती है.

BSNL के दो और प्लान है जिनमें 100Mbps की स्पीड मिलती है इसमें सुपरस्टार प्रीमियम 1 की कीमत 749 रूपये और फाइबर वैल्यू प्लान की कीमत 799 रूपये है. इन दोनों प्लान में 3300GB की FUP लिमिट मिलती है साथ ही सुपरस्टार प्रीमियम 1 प्लान में कुछ ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

यह भी पढें: सबसे ज्यादा डेटा देने वाले प्लान, फ्री मिलेगा अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Tags

Share this story