Alert Malware App: एंड्रॉइड स्मार्टफोन एक तरफ जहां तेजी से हर काम करते हैं वहीँ कुछ वायरस की वजह से अनसेफ भी हैं. हालही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, 203 मोबाइल ऐप्स में खतरनाक वायरस आने की आशंका है. इन ऐप्स को चिन्हित करके इनकी लिस्ट जारी की गई है. यह एप आपकी बैंकिंग डिटेल्स में भी सेंध लगा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह एप खतरनाक मैलवेयर वायरस वाले है और स्मार्टफोन की पर्सनल जानकारियां चुरा रहे हैं. यह एप ना केवल आपके पर्सनल डाटा की चोरी कर रहे हैं बल्कि आपकी बैंकिंग डिटेल्स में भी सेंध लगा रहे हैं.
नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी और थाईलैंड के डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज मंत्रालय को 203 ऐसे मैलवेयर वाले एप मिले हैं, जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के डाटा को चोरी कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश एप को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से भी हटा दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इन एप की लिस्ट भी जारी की है.

Alert Malware App कौन सी हैं
भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी सर्ट-इन (Cert-In) ने एंड्रॉयड यूजर्स को इस बैंकिंग मैलवेयर सोवा के बारे में अलर्ट किया था. किसी भी थर्ड पार्टी एप की मदद से एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने से बचें. खतरनाक ऐप में 4K Pro Camera, 4K Wallpapers Auto Charger, Advanced SMS, All Photo Translator, Beauty Filter, Blood Pressure Checker आदि शामिल हैं.

अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर किसी भी थर्ड पार्टी की ऐप इंस्टाल करने से पहले उसके सभी सिक्योरिटी चेक कर लें. यदि आपके फोन की बैटरी और डाटा जरूरत से ज्यादा खर्च हो रहा है तो आपके फोन में मैलवेयर होने की काफी ज्यादा संभावना है. बचाव के लिए यूजर्स को अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और ऐप को अपडेट करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: Poco X5 Pro 5G: बहुत सस्ते में मिल रहा 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, ये हैं इसकी खूबियां