Amazfit Band 7 : एक बार चार्ज में पूरे महीने चलने वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, फिचर्स हैं इतने धांसू कि फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, देखें डिटेल

 
Amazfit Band 7 : एक बार चार्ज में पूरे महीने चलने वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, फिचर्स हैं इतने धांसू कि फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, देखें डिटेल

Amazfit Band 7 : आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट चीजों का उपयोग करना चाहते हैं उन स्मार्ट चीजों में से एक है Smart Watch. हाल ही में Amazfit Band 7 Smart Watch अब तक की सभी स्मार्ट वॉच में सबसे ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच की गई हैं. आप इसको Amazone के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. हम आपको Amazfit Band 7 के आकर्षक फीचर्स, कीमत आदि के बारे में बताते हैं.

Amazfit Band 7 Smartwatch में स्वास्थ्य से संबंधित बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे कि Heart Rate Tracking, Sleep, Stress Tracking, Blood Oxygen Monitoring आदि. इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में आपको Alexa Voice Assistant, Application Store जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं .

WhatsApp Group Join Now
Amazfit Band 7 : एक बार चार्ज में पूरे महीने चलने वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, फिचर्स हैं इतने धांसू कि फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, देखें डिटेल
Image credit: webmedia

• यदि हम इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 1.47 इंच की एम ओल्ड डिस्प्ले दी गई हैं. इसमें 198*368 पिक्सेल तथा 282 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी गई है.

• इसमें बेहतरीन बैटरी दी गई है जिस वजह से इसे कई दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazfit Band 7 में 232 mAh की बैटरी दी गई है.

• इसी वजह से Amazfit Band 7 Smartwatch को एक बार चार्ज करके 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि बैटरी सेवर मोड पर लगाकर इसे 28 दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

• अब से पहले जितनी भी Smart Watch Launch हुई हैं तो उनमें कोई भी स्मार्ट वॉच ऐसी नहीं है जो केवल एक ही बार चार्ज करके 28 दिनों तक लगातार इस्तेमाल की जा सकें.

Price of Amazfit Band 7 Smartwatch
• यदि हम स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 4000 रुपए रखी गई हैं.
ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Lone: वॉट्सऐप से कैसे चुटकियों में प्राप्त करें लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story