{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Amazfit Band 7 की कीमत के साथ रिवील हुए धांसू फीचर्स, जानें कब शुरू होगी सेल

 

Amazfit Band 7: भारत में जल्द ही अमेजफिट बैंड 7 लॉन्च होने वाला है. जिसकी जानकारी सामने आई है और इस बैंड की कीमत भी ऑनलाइन बताई गई है. अमेजन इंडिया लिस्टिंग के मुताबिक, ना केवल अमेजफिट बैंड 7 की कीमत बताई गई है बल्कि इसकी सेल कब लगने वाली है इसका भी खुलासा हुआ है. इस बैंड में 1.47 इंच HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें सभी हेल्थ मॉनिटरिंग हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर लगाया गया है. Amazfit Band 7 से जुड़ी डिटेल्स चलिए आपको बताते हैं.

कब आएगी Amazfit Band 7 की सेल?

Amazfit Band 7 बेहरीन बैंड है जो 28 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें 5 ATM रेटिंग लगी है जो इसे वॉटर रसिस्टेंट बना देता है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो भारत में ये बैंड 3499 रुपये का मिल सकता है. लॉन्च ऑफर के अंतर्गत 8 नवंबर को इसकी सेल शुरू होगी जो 2999 रुपये में मिलेगा. अगर आप सेल के बाद इसे खरीदते हैं तो अमेजन पर ये आपको 3499 रुपये में मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजफिट बैंड की सेल भारत में 8 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस बैंड में आपको क्लासिक काला और इलेगेंट Beige दिया गया है.

हालांकि इसका पिंक वेरिएंट जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा. अमेजफिट बैंड 7 में डिस्प्ले रेजलूशन 198X368 पिक्सल दिया गया है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 282 PPI है. बैंड में 50 से ज्यादा फेस हैं जिसके साथ 8 कस्टमाइजेबल वॉचफेस दिए गए हैं इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SP02 मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग, स्ट्रैस ट्रैकर और मेन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकर दिया गया है. बैंड सिंगल चार्ज है जो 18 दिनों तक चलती है. ये बैंड iOS एंड्रायड पर चलेगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें आपको अमेजन एलेक्सा वाइज सपोर्ट भी मिलता है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं तो कहां है ये ऑफर? जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट