Amazon: आज के समय में वैसे तो अधिकतर लोगों में वायरलैस गैजेट्स को खरीदने का क्रेज ज्यादा पाया जा रहा है. लेकिन उनका वायर्ड गैजेट्स की तुलना में थोड़ा महंगा होना उन्हें आम आदमी की पहुंच से थोड़ा दूर करता है. वायर्ड ईयरफ़ोन आज भी बहुत सस्ता है और इसलिए वायर्ड ईयरफ़ोन को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.
149 पाएं रुपए में शानदार ईयरफ़ोन
बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी wired earphone अगर आप खरीदना चाहते हैं. तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे ईयरफ़ोनस के बारे में जिनकी कीमत 149 रुपये से शुरू हो रही है.
जानें क्या क्या हैं फीचर्स
149 में रुपए में आप Zebronics Zeb-Bro इन ईयर वायर्ड ईयरफ़ोन को आप खरीद सकते हैं.ये माइक के साथ आता है. बेहतर साउंड के लिए इनमें 10mm ड्राइवर लगे हैं . कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है.
आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ईयरफोन केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी बास मिलता है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

Ambrane Stringz 38 वायर्ड ईयरफ़ोन
मात्र 199 रुपए में Ambrane के Stringz 38 वायर्ड ईयरफ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इनका डिजाइन काफी बेहतर और हाई क्वालिटी से लैस है. आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये Tangle-Free Cable के साथ आते हैं. इसमें केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है.जो माइक के साथ है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें : अगर Earphones का करते हैं ज़्यादा इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान