comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकAmazon Mega Electronic Day Sale में उठाएं धमाकेदार छूट का फायदा, कौड़ियों के भाव मिल रहे ये प्रोडेक्टस

Amazon Mega Electronic Day Sale में उठाएं धमाकेदार छूट का फायदा, कौड़ियों के भाव मिल रहे ये प्रोडेक्टस

Published Date:

Amazon Mega Electronic Day Sale: ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon India) ने अपनी मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज सेल 11 मार्च से शुरू कर दी है. इस सेल में कंपनी लैपटॉप, हेडफोन, टैबलेट, कैमरा, कंप्यूटर एक्सेसरीज और वायरलेस ईयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट् पर धमाकेदार छूट दे रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं किन गैजेट्स पर कितनी मिल रही है छूट.

Amazon Mega Electronic Day Sale Offers

14 मार्च तक चलने वाली Amazon Mega Electronics Days सेल में HDFC, HSBC और Yes बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10%  तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, दिग्गज बैंकों की ओर से नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है.

सेल में Apple Watch SE 34,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध है. इस प्रीमियम वॉच पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही, किफायती ईएमआई भी दी जा रही है.

लैपटॉप

सबसे पहले लैपटॉप की बात करें, तो सेल में ASUS VivoBook 14 लैपटॉप 35,990 रुपये और Lenovo IdeaPad Slim 3 लैपटॉप 33,490 रुपए में मिल रहा है. इन दोनों लैपटॉप पर 10% डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है. वहीं, अमेजन की इस सेल में Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच 1,699 रुपए के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. जबकि इस ही ब्रांड की Ninja Call Pro को 1,599 रुपए में खरीदा जा सकता है.

ईयरबड्स और स्पीकर

अमेजन मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में boAt Airdopes Atom 81 ईयरबड्स 999 रुपए में बिक रहे हैं. boAt Aavante Bar Orion साउंड बार को 7,499 रुपए और Zebronics Zuk BAR 9500WS PRO स्पीकर को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इन दोनों स्पीकर्स पर डिस्काउंट समेत EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.

डिजिटल कैमरा

Sony Digital Vlog Camera ZV 1 सेल में 69,490 रुपए में मिल रहा है. इस कैमरे पर डिस्काउंट और ईएमआई के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा, सेल में सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 और रियलमी पैड स्लिम पर भी ढेरों डील दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Bajaj Fan Heaters: अब चुटकियों में क्विक हीटिंग फीचर से गर्म हो जाएगा आपका रूम, जानें कीमत

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने...

Hardik Pandya ने आग उगलती गेंद पर तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें ये तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या...

Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai...

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...