Drone Delivery: अब एक घंटे में छत पर उड़कर आएगा ऑर्डर! अमेजन ने इन राज्यों में शुरू की ये सुविधा

 
Drone Delivery: अब एक घंटे में छत पर उड़कर आएगा ऑर्डर! अमेजन ने इन राज्यों में शुरू की ये सुविधा

Drone Delivery: शॉपिंग साइट अमेजन से लोग आएदिन ऑनलाइन ऑर्डर करते रहते हैं जो कि दो या तीन दिनों में घर के दरवाजे तक पहुंच जाता है. वहीं अब अमेजन अपने ग्राहकों के लिए ऐसी सुविधा लेकर आया है जिससे ग्राहक का ऑर्डर अब घर के नीचे नहीं बल्कि घर की छत पर आएगा वो भी ड्रोन के जरिए. इतन ही नहीं दो दिन में आने वाला ऑर्डर इससे दो घंटे में पहुंच जाता है, हालांकि एरिया के हिसाब से इसकी रेंज सेट होती है.

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ड्रोन के जरिए डिलावरी की सुविधा अभी केवल अमेरिकी राज्यों कैलिफोर्निया और टेक्सास में ही देना शुरू की है. एक नई मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि हाल ही में लॉकफोर्ड, कैलिफोर्निया और कॉलेज स्टेशन, टेक्सास के कस्टमर्स को कंपनी की 'अमेजन प्राइम एयर' ड्रोन सेवा का उपयोग करके ड्रोन द्वारा पार्सल डिलीवरी किए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि अमेजन एयर के प्रवक्ता नताली बांके ने अपने बयान में कहा है कि 'हमारा उद्देश्य अपने ड्रोन को आसमान में सुरक्षित रूप से पेश करना है, हम इन समुदायों में शुरुआत कर रहे हैं और समय के साथ धीरे-धीरे अधिक ग्राहकों तक डिलीवरी बढ़ाएंगे'.

साल 2020 में ड्रोन डिलीवरी की मिली थी मंजूरी

ज्ञात हो कि साल 2020 में कंपनी को ड्रोन से पैकेज भेजने के लिए 'पार्ट 135' की मंजूरी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से मिली थी. लॉकफोर्ड और कॉलेज स्टेशन में रहने वाले कस्टमर्स साइन अप करने और ऑर्डर देने के पात्र हैं. हालांकि अभी भारत में यह डिलीवरी आने में काफी समय लगेगा.

ये भी पढ़ें: 12,699 रुपये में घर लाओ Infinix का ये लपालप लैपटाप, सीमित समय के लिए है ऑफर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story