Amazon Prime Phones Party: अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन दिनों ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर बेहतरीन प्राइम फ़ोन्स पार्टी सेल चल रही है. ये सेल सिर्फ 4 फ़रवरी से 8 फ़रवरी तक लगी है. अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को ऑर्डर करें.
यह डिस्काउंट शाओमी, सैमसंग, आईकू और टेक्नो जैसे ब्रांड के डिवाइसेस पर मिल रहा है. सेल में स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी और 8 फरवरी 2023 को समाप्त होगी. सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दे रही है.
Amazon Prime Phones Party में कितना है डिस्काउंट
सैमसंग सेल में M सीरीज के हैंडसेट कम कीमत पर पेश कर रही है. ग्राहक सेल से गैलेक्सी M33, गैलेक्सी M13 और गैलेक्सी M04 को क्रमशः 15,342 रुपये, 9,927 रुपये और 8,499 रुपये की कीमतों पर खरीद सकते हैं. शाओमी अपने Mi 12 Pro फोन 47,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. रेडमी 10 Power, 11 Prime 5G, K50i और अन्य हैंडसेट भी किफायती कीमतों पर ऑफर कर रही है.

ग्राहक सेल से Realme Narzo 50 Pro को 18,049 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि Narzo 50i Prime को 7,199 रुपये में उपलब्ध है. सेल में ओपो अपने A78, F21s Pro और F21s Pro 5G को भी किफायती कीमतों पर ऑफर कर रही है. आईक्यू Z6 Lite को 13,988 रुपये की कीमत पर जबकि Neo 6 को 25,649 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Chinese Apps Ban: भारत सरकार ने लोन और सट्टेबाजी वाले 232 चीनी ऐप्स किए बैन, जानें डिटेल्स