comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकAmazon Prime Phones Party: बम्पर सेल में खरीदें 5G स्मार्टफोन, 40% तक मिल रही छूट, जानें डील

Amazon Prime Phones Party: बम्पर सेल में खरीदें 5G स्मार्टफोन, 40% तक मिल रही छूट, जानें डील

Published Date:

Amazon Prime Phones Party: अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन दिनों ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर बेहतरीन प्राइम फ़ोन्स पार्टी सेल चल रही है. ये सेल सिर्फ 4 फ़रवरी से 8 फ़रवरी तक लगी है. अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को ऑर्डर करें.

यह डिस्काउंट शाओमी, सैमसंग, आईकू और टेक्नो जैसे ब्रांड के डिवाइसेस पर मिल रहा है. सेल में स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी और 8 फरवरी 2023 को समाप्त होगी. सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दे रही है.

Amazon Prime Phones Party में कितना है डिस्काउंट

सैमसंग सेल में M सीरीज के हैंडसेट कम कीमत पर पेश कर रही है. ग्राहक सेल से गैलेक्सी M33, गैलेक्सी M13 और गैलेक्सी M04 को क्रमशः 15,342 रुपये, 9,927 रुपये और 8,499 रुपये की कीमतों पर खरीद सकते हैं. शाओमी अपने Mi 12 Pro फोन 47,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. रेडमी 10 Power, 11 Prime 5G, K50i और अन्य हैंडसेट भी किफायती कीमतों पर ऑफर कर रही है.

Amazon Prime Phones Party
Amazon Prime Phones Party

ग्राहक सेल से Realme Narzo 50 Pro को 18,049 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि Narzo 50i Prime को 7,199 रुपये में उपलब्ध है. सेल में ओपो अपने A78, F21s Pro और F21s Pro 5G को भी किफायती कीमतों पर ऑफर कर रही है. आईक्यू Z6 Lite को 13,988 रुपये की कीमत पर जबकि Neo 6 को 25,649 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Chinese Apps Ban: भारत सरकार ने लोन और सट्टेबाजी वाले 232 चीनी ऐप्स किए बैन, जानें डिटेल्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...

अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के...

Gold Price Update: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी घटी! जानें कितने कम हुए 10 ग्राम गोल्ड के रेट्स

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...