Amazon Prime Video का Plan हो गया काफी सस्ता, जानें क्या है मंथली-एनुअली प्लान

 
Amazon Prime Video का Plan हो गया काफी सस्ता, जानें क्या है मंथली-एनुअली प्लान

Amazon Prime Video के प्लान को हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपने प्लान को काफी सस्ता कर दिया है और ये अपनी लिमिटेशन के साथ ही आता है. प्राइम वीडियो के कंटेंट को देखने के लिए अमेजन का ये प्लान आप ले सकते हैं.

इस प्लान की कीमत 600 रुपये से भी कम है. अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाते हैं और इसके मोबाइल एडिशन के लिए सस्ता प्लान पेश किया गया है. अगर आपको भी अमेजन Prime Video का सबस्क्रिप्शन लेना है तो इसकी डिटेल्स भी आपको जानना चाहिए.

कितने का है Amazon Prime Video?

Amazon प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की कीमत 599 रुपये में है. इस प्लान से यूजर को सिर्फ एक ही डिवाइस पर फिल्मे, वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट और दूसरी चीजों का एक्सेस मिलता है. इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो सिर्फ मोबाइल पर ही चलेगा. इस प्लान को एयरटेल यूजर्स को कई प्लान्स के साथ फ्री में दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Amazon Prime Video का Plan हो गया काफी सस्ता, जानें क्या है मंथली-एनुअली प्लान

अब कंपनी ने इसे सभी के लिए पेश किया गया और कंपनी ने बताया है कि 6 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. नए प्लान को प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट से सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, देश के 99 प्रतिशत पिन कोड्स पर प्राइम वीडियो का एक्सेस मिल सकता है.

हाल ही में ऐसा प्लान नेटफ्लिक्स ने भी लॉन्च किया था भारत में अभी इसको जारी नहीं किया गया है. मगर उससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे भारत में लॉन्च किया है. प्राइम वीडियो ऐप या प्राइम वीडियो की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 20000: बजट का स्मार्टफोन चाहिए तो फटाफट देखें ये लिस्ट, मिलेंगे बढ़िया ऑफर

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story