Apple Vision Pro के लॉन्च पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट हुआ वायरल, Sony और Samsung को जबरदस्त टक्कर

 
Apple Vision Pro के लॉन्च पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट हुआ वायरल, Sony और Samsung को जबरदस्त टक्कर

Apple Vision Pro: महिंद्रा ग्रुप के बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देते हैं रहते हैं। उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया में खूब वायरल भी होते हैं। इस बार एप्पल की तरफ से हाल ही में लॉन्च किए गए Vision Pro Headset को लेकर ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीट वायरल हो गया। आनंद महिंद्रा ने Apple vision pro VR हेडसेट के लॉन्च के बाद सैमसंग और सोनी से भी सवाल दागे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एप्पल द्वारा VR Headset Vision Pro को लॉन्च किया है।

लॉन्च होने के बाद से ही यह प्रीमियम tech device चर्चा में बना हुआ है। इस VR हेडसेट में कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जिससे TV का फ्यूचर खतरे में पड़ता दिख रहा है। एप्पल ने CEO टिम कुक ने कहा कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में VISION PRO एक नए दौर की शुरुआत है।

WhatsApp Group Join Now

आनंद महिंद्रा ने सोनी-सैमसंग से पूछा सवाल

एप्पल CEO टिम कुक के ट्वीट के रिप्लाई में आनंद महिंद्रा ने कहा कि क्या यह vision pro VR हेडसेट हमारे घरों की बड़ी स्क्रीन वाली टीवी के बाहर होने का सिग्नल है। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने सैमसंग और सोनी जैसी बड़ी स्मार्ट टीवी ब्रैंड्स से सवाल भी किया कि उनकी आगे की क्या प्लानिंग है? उन्होंने सवाल किया कि क्या अब हमें रूम्स में VR हेडसेट पहने हुए जॉम्बीज दिखा करेंगें?

Apple Vision Pro की कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि Apple Vision Pro नए दौर का VR हेडसेट है। इसकी कीमत ₹2.80 लाख है। इस VR हेडसेट से यूजर्स वर्चुअल दुनिया में रियल वर्ल्ड जैसा एक्सपीरियंस कर पाएंगे। इस हेडसेट को अगले साल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस vision pro को आप हाथ, आवाज और आंखों से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 8T: 108MP कैमरे क्वालिटी वाले स्मार्टफोन पर 27,750 रुपए का भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story