comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकAndroid Smartphone: फोन ने कर दिया है इरिटेट! अपने एंड्रॉयड हैंडसेट में करें ये 3 बदलाव, परफॉर्मेंस होगी स्मूद

Android Smartphone: फोन ने कर दिया है इरिटेट! अपने एंड्रॉयड हैंडसेट में करें ये 3 बदलाव, परफॉर्मेंस होगी स्मूद

Published Date:

Android Smartphone: लंबे वक्त तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने पर कई बार ये हैंग करने लगता है। इससे यूजर्स को फोन को यूज करने में या रेगुलर टास्क भी करने में दिक्कत होने लगती है। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और अगर आपका भी फोन हैंग कर रहा है। तो हम आपको यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को स्मूद कर सकते हैं।

रिस्टार्ट करें फोन

अगर कभी भी अचानक आप ये महसूस करें कि आपका फोन अचानक से चलते-चलते हैंग हो रहा है तो फोन को रिस्टार्ट कर लें. क्योंकि, सारे फंक्शन्स को रिस्टार्ट करता है और ये मेमोरी और ऐप्स को क्लियर करता है

गैरजरूरी ऐप्स को करें अनइंस्टॉल

अगर आपके फोन में कुछ ऐसे ऐप्स हों जिन्हें आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या ये बेहद काम के नहीं हैं. तो इन्हें अनइंस्टॉल कर दें. इससे स्टोरेज खाली होगा और फिर की स्पीड बढ़ जाएगी

सिस्टम एनिमेशन स्पीड को करें चेंज

एनिमेशन स्पीड को चेंज करने से वाकई में फोन की स्पीड तो नहीं बढ़ेगी. लेकिन, आपको ऐसा महसूस होगा कि फोन फास्ट काम कर रहा है. क्योंकि, एनिमेशन डिले में कमी आएगी और ग्राफिक्स सिक्वेंस जल्दी खत्म होंगे.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा सैमसंग का ये नया फोन, जानिए कीमत

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...