Apple New Update: कब लॉन्च होगा ऐपल का नया वर्जन? जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

 
Apple New Update: कब लॉन्च होगा ऐपल का नया वर्जन? जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

Apple New Update: ज्यादातर लोग ऐपल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन ये सभी के बस की बात नहीं है. जिनके पास ये मोबाइल है उन्हें समय-समय पर Apple New Update चाहिए होता है. इस बार भी यूजर्स Apple iOS 16.1 के इंतजार में हैं. अगर आप उनमें से एक हैं तो आपका इंतजार खत्म होता है. 24 अक्टूबर को एप्पल iOS 16.1 को बीटा वर्जन के लिए जारी किया जाएगा.

यूजर्स को कॉपी-पेस्ट का फीचर, डीप कंट्रोल, लाइव एक्टिविटी देखने को मिलेगी. ऐपल ने जून, 2022 में अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 16 पेश किया गया था. इसके बाद आईफोन 14 सीरीज को भी इसी वर्जन के साथ लॉन्च किया गया.

कैसा है Apple New Update?

Apple New Update में Apple iOS 16.1 वर्जन होगा. इसके बारे में कंपनी ने बताया. साथ ही iPadOS 16 की भी घोषणा कंपनी ने की है. इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये दोनों एक साथ ही लॉन्च हो सकते हैं. सभी iOS 16 वाले आईफोन इस्तेमाल करने वालों को सोमवार यानी 14 अक्टूबर से नया अपडेट मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Apple New Update: कब लॉन्च होगा ऐपल का नया वर्जन? जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

इसके साथ ही iPhone8 और iPhone9 के सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी मिल जाएंगे. ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट में कई बड़े बदलाव आप देख सकेंगे. इसमें यूजर्स को ऐपल वॉच के बिना ऐपल फिटनेस+ का सबस्क्रिप्शन मिलेगा. इसमें नया सॉफ्टवेयर अपडेट iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी सपोर्ट मिलेगा. इसके जरिए आप फोटो एडिट बेहतरीन तरीके से कर सकेंगे.

नए फीचर से यूजर्स को मिलेगा फायदा

इस नए अपडेट में कॉपी-पेस्ट फीचर्स और भी डीप में होगा. अगर आप दूसरे ऐप से कंटेंट पेस्ट करना चाहते हैं तो आपसे मंजूरी मांगी जाएगी. ये पर्मानेंटली होने के लिए आपको सेटिंग में जाकर कुछ फीचर्स बदल सकते हैं. तो अगर आपको अपने आईफोन मोबाइल में नया वर्जन अपडेट के साथ चाहिए तो सोमवार तक का इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Avatar Feature: बीटा व्हाट्सएप यूजर्स DP बदलकर लगा सकते हैं अवतार, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

Tags

Share this story