{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Apple ने रिलीज किया iOS 16.4, यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स; जानें क्या है अपडेट

 

Apple ने अपने यूजर्स को नए अपडेट देने के लिए अपना नया iOS 16.4 को रिलीज किया है. नए अपडेट में यूजर्स के लिए कुछ बग को फिक्स किया गया है जबकि कुछ नए फीचर्स भी लाए गए हैं. इसमें यूजर्स को नये emojis मिलेंगे, कॉल के लिए वॉयस आइसोलेशन, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन और कई नई सुविधाएं मिलेंगी. नए अपडेट को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यूजर्स को ऐसे अपडेट पसंद आते हैं, जो उन्हें नई इमोजी या प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं. इसलिए इस अपडेट को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड करते हैं. आपको अपने डिवाइस पर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने में थोड़ा वक्त लग सकता है.

नए अपडेट में यूजर को कॉल्स के लिए वॉइस आइसोलेशन फीचर की पेशकश की गई है. इस फीचर की मदद से यूजर को आसपास के शोर को ब्लॉक करने में मदद मिलेगी. आईफोन में सेल्ल्युलर कॉल्स के लिए फीचर को पेश किया गया है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कॉल के दौरान कण्ट्रोल सेंटर को ओपन करना होगा. इसके बाद माइक मोड पर क्लिक कर वॉइस आइसोलेशन को एक्टिव कर सकते हैं.

Apple के नए अपडेट में क्या हैं फीचर्स

कंपनी ने यूजर्स के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए नए फीचर पेश किए हैं. यूजर्स को नए इमोजी, वॉइस आइसोलेशन फीचर, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं. नए अपडेट के साथ यूजर्स को 31 नये इमोजीस मिलेंगे. जो इमोजीस जारी किए गए हैं, उसमें एक सिर हिलाता फेस है, पिंक हार्ट, दो पुश करते हाथ, एक Wi-Fi सिम्बल और कुछ जानवरों और वस्तुओं के इमोजीस शामिल हैं.

पिछले साल ही यूनिकोड कंसोर्टियम ने इन इमोजीस को अप्रूव किया था और फरवरी में इस बात की घोषणा की गई थी कि लेटेस्ट अपडेट के साथ इन्हें जारी किया जाएगा. इन इमोजी में पिंक,ग्रे और लाइट ब्लू हार्ट, दो पुशिंग हैंड्स, फोल्डिंग हैंड फैन, पी पोड, जेलीफिश, हेयर पिक, वाईफाई सिंबल, शेकिंग फेस और अलग-अलग जानवर पेश हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds 2: वनप्लस का नया ईयरबड्स देगा 36 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें क्या है खासियत