कूल बनने के चक्कर Apple ने बिना चार्जर के iPhone बेचा, यूजर ने ऐसे सिखाया सबक

 
कूल बनने के चक्कर Apple ने बिना चार्जर के iPhone बेचा, यूजर ने ऐसे सिखाया सबक
Apple जैसी बड़ी कंपनी एक ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद उसका मज़ाक बनाया जा रहा है और फैंस भी उसकी आलोचना कर रहे हैं. असल में कंपनी ने बिना चार्जर के iPhone एक यूजर को बेच डाला और अब करने की वजह से उसे भारी मुआवजा देना पड़ेगा. यह पूरा मामला ब्राज़ील का है. ब्राजील की एक अदालत के एक जज ने Apple को बिना चार्जर के ही iPhone बेचने के मामले में मुआवजे के तौर पर एक यूजर को लगभग 1,075 डॉलर यानी करीब 82 हजार रुपये रुपये चुकाने का आदेश दिया है. असल में पेंच यह है कि ब्राजील के कानून के हिसाब से फोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर न देना कंज्यूमर कानूनों का उल्लंघन है. आपको बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में iPhone के रिटेल बॉक्स में चार्जर देना बंद कर दिया था. कंपनी का तर्क था कि iPhone के साथ चार्जर न देने का फैसला पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिया गया था. हालांकि कई यूजर्स का मानना है कि Apple ने ऐसा सिर्फ शिपमेंट कॉस्ट को बचाने के लिए किया था. बड़े बॉक्स का शिपमेंट चार्ज छोटे रिटेल बॉक्स के मुकाबले काफी कम होता है. इसके साथ ही चार्जर न देने से भी कंपनी को लागत कम करने में काफी मदद मिली होगी. इसलिए ऐसा कदम Apple ने उठाया. बता दें कि साल 2021 में भी ब्राजील ने कंज्यूमर कानून का उल्लंघन करने के कारण Apple पर 2 मिलियन यूएस डॉलर का जुर्माना ठोका था.

यह भी पढ़ें : गुजरात ने रच डाला इतिहास, देश को मिला पहला portable solar rooftop system , इसके बारे में जानकर आपको भी होगा गर्व

Tags

Share this story