Apple Watch: आपकी जान बचाएगी ऐपल वॉच! हार्ट रेट बढ़ने पर देगी चेतावनी, जानें कैसे काम करेंगे सेंसर

 
Apple Watch: आपकी जान बचाएगी ऐपल वॉच! हार्ट रेट बढ़ने पर देगी चेतावनी, जानें कैसे काम करेंगे सेंसर

Apple Watch: टेक्नोलॉजी ने आज इतनी प्रगति कर ली है कि हर चीज आप आसानी से जान सकते हैं। ऐपल कंपनी ने ऐसी जबरदस्त वॉच निकाली है जो आपके हार्ट रेट की जानकारी तुरंत देगी। ऐपल वॉच ने एक शख्स की जान बचाई है।

Apple Watch हेल्थ केयर में कैसे काम करती है

आईफोन के बाद अब ऐपल ने वाच सेगमेंट में प्रीमियम कैटेगरी लांच की है। ऐपल के प्रोडक्ट्स को प्रीमियम केटेगरी में रखा जाता है। कंपनी सामान्य फीचर्स के साथ-साथ कई एक्स्ट्रा फीचर भी देती है। ऐपल वॉच से कई लोगों की जान बची है।ऐपल वॉच ने अपने यूजर को हार्ट रेट बढ़ने के 3000 अलर्ट दिए जिसके बाद शख्स की जान बच गई। अगर शख्स ने अनदेखा किया होता तो आज बड़ा हादसा हो सकता था।

इस स्मार्टवॉच के ECG सेंसर ने यूजर की जान बचाई है। डेविड लास्ट नाम के शख्स को उनकी पत्नी ने ऐपल की वॉच गिफ्ट की थी। ऐपल वॉच के ECG सेंसर ने डिटेक्ट कर लिया था कि शख्स की हार्ट रेट सही नहीं है। इसका अलर्ट वॉच ने यूजर को 3000 बार दिया। आज ऐपल वॉच की मदद से उनकी जान बच गई। इस वॉच के जबरदस्त फीचर से लोग काफी प्रभावित हैं।

WhatsApp Group Join Now
Apple Watch: आपकी जान बचाएगी ऐपल वॉच! हार्ट रेट बढ़ने पर देगी चेतावनी, जानें कैसे काम करेंगे सेंसर

ऐपल की स्मार्टवॉच वाकई कमाल की है। इसके अलर्ट से हर कोई अलर्ट हो जाता है। डेविड लास्ट ने अपनी पत्नी के कहने पर ECG और MRI जैसे सभी जरूरी टेस्ट कराए। उन रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि अलर्ट की वजह से उनकी जान बची। डेविड लास्ट को मैसिव हार्ट ब्लॉकेज था और डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी। सर्जरी के बाद पेसमेकर इंस्टॉल किया गया। अगर आप भी हेल्थ को लेकर काफी गंभीर हैं तो आज ही खरीदें।

इसे भी पढ़ें: New Smartwatch: अब लाइव क्रिकेट स्कोर का मज़ा लीजिये घड़ी में, दमदार बैट्री के साथ लांच हुई स्मार्टवॉच, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Tags

Share this story