comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकApple Watch: जल्द लॉन्च होगी कपड़े के हिसाब से रंग बदलने वाली ऐपल वॉच, जानिए फीचर्स

Apple Watch: जल्द लॉन्च होगी कपड़े के हिसाब से रंग बदलने वाली ऐपल वॉच, जानिए फीचर्स

Published Date:

Apple Watch: ऐपल वॉच एक ऐसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है जो रंग बदलने का फीचर देती है. ख़ास बात ये है कि ये वॉच आपके कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी. इसमें रंग बदलने का नोटिफिकेशन भी मिलेगा. पेटेंट के मुताबिक कंपनी इस खास ऐपल वॉच के बैंड के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट का इस्तेमाल करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग ऐपल वॉच के रंग को आप ऐपल वॉच एप की मदद से अपने कपड़े के हिसाब से बदल सकेंगे. रंग बदलने का नोटिफिकेशन फोन पर भी मिलेगा. पेटेंट के मुताबिक कंपनी इस खास ऐपल वॉच के बैंड के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट का इस्तेमाल करेगी.

अभी तक ऐपल वॉच हेल्थ फैसिलिटी के लिए जाना जाता है लेकिन अब रंग बदलने के मामले में ये वॉच अन्य वॉच की तुलना में अब अलग दिखेगी. दावा किया जा रहा है कि बैंड को निकाले बिना ही उसके रंग को बदला जा सकेगा. यूजर्स के पास कलर को एडजस्ट करने का भी विकल्प होगा.

Apple Watch
Apple Watch

Apple Watch के क्या होंगे फीचर्स

कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट आपको इस ऐपल वॉच में मिलने वाला है. रंग बदलने वाली एपल वॉच का पेटेंट सामने आया है. अगर आप ऐपल वॉच के दीवाने हैं तो वॉच आपको बेहद पसंद आएगी. नई वॉच के साथ तीन स्ट्रैप डिजाइन मिलेगी और प्रत्येक स्ट्रैप का एक खास रंग होगा.

स्ट्रैप का रंग सॉलिग और पैटर्न दोनों होगा. इसके साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग का भी फीचर मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि शुगर चेक करने के लिए आपको नीडल की जरूरत नहीं होगी. ऐपल ने इस फीचर को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. इस फीचर के आने के बाद आप अपनी ऐपल वॉच के रंग को कस्टमाइज कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 2023: अपकमिंग पॉपुलर रेजर फ्लिप फोन की फोटो लीक, जानिए कैसा है लुक

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...