Apple Watch ने कर दिखाया कमाल! 16 साल के बच्चे की ऐसे बचाई जान

 
Apple Watch ने कर दिखाया कमाल! 16 साल के बच्चे की ऐसे बचाई जान

Apple Watch: हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए लोग ऐपल वाच पहनते हैं. एक जगह कुछ ऐसी घटना हुई जिससे ऐपल वाच ने होने से टाल दिया. आपको बता दें ऐपल वाच ब्लड ऑक्सीजन से लेकर आपकी हर एक्टिविटी का विशेष ध्यान रखती है.

ऐपल वाच आपकी बॉडी को मॉनिटर करते हुए काम करती है. Apple Watch को जब यूजर कलाई पर पहनता है, उससे वॉच शरीर का ब्लड ऑक्सीजन लेवल माप पाती है. इससे सही समय पर किसी बीमारी का पता होने पर यूजर की जान का खतरा टल जाता है. ये सुविधा कुछ चुनिंदा देशों के लिए ही दी गई है. आइये जानते हैं कैसे ये घटना टली.

Apple Watch ने कैसे बचाई बच्चे की जान

एक एंकर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया जब कोलोराडो में उनकी वॉच ने उनके 16 साल के बच्चे का ऑक्सीजन कम जाता हुआ डिटेक्ट कर लिया था. उन्होंने बताया कि उनकी बेटे के साथ स्कीइंग ट्रिप पर उनके 16 साल के बेटे ने उन्हें बताया कि उसे ठीक नहीं लग रहा है. रात तक उन्होंने नोटिस किया कि उनके बेटे के होंठ और उंगलियां हल्की नीली हो गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Apple Watch ने कर दिखाया कमाल! 16 साल के बच्चे की ऐसे बचाई जान
apple watch

उन्होंने अपनी Apple Watch उसे पहनाई और ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक किया. कुछ सेकंड्स बाद वॉच ने डाटा दिखाया कि उनके बेटे का ब्लड ऑक्सीजन 66 प्रतिशत था. तुरंत समय पर उसे ट्रीटमेंट उपलब्ध करवाया गया. इस बच्चे की बॉडी में ब्लड ऑक्सीजन कम हो गया था. अगर ऐपल वाच नहीं होती तो कुछ भी घटित हो सकता था.

ऐपल वॉच ना होती तो आज कोमा में होता!

उन्हें पता चला कि 88 से कम ऑक्सीजन होने पर मेडिकल अटेंशन लेनी चाहिए. वो अपने बेटे को डॉक्टर के पास ले गए. Apple Watch से मापा गया ऑक्सीजन लेवल और डॉक्टर की इक्विपमेंट से मापा गया लेवल समान था. डॉक्टर्स का कहना था कि अगर उनके बेटे को समय पर ना लाया जाता तो वो कोमा में जा सकता था, लेकिन उसे समय पर इलाज मिल गया और अब वो ठीक है.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note Series: आ गया 200MP वाला रेडमी का सुपर नोट 5G स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story