Apple Sale: आईफोन 14 की गिरावट के बाद iPhone 15 के लिए ऐपल का बड़ा दावा, जानें कंपनी की स्ट्रेटजी

 
Apple Sale: आईफोन 14 की गिरावट के बाद iPhone 15 के लिए ऐपल का बड़ा दावा, जानें कंपनी की स्ट्रेटजी

Apple Sale: इस दिवाली लोगों ने जमकर आईफोन खरीदें हैं. भारत में सेल के अनुमान के हिसाब से कंपनी ने कुछ फैसले लिए हैं जिसके चलते अब आईफोन 15 का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा. iPhone 14 के प्रोडक्शन पर कम्पनी ने रोक लगा दी है.

ऐपल ने अपना नया iPhone14 हाल ही में लांच किया और इसे बेचने के लिए तमाम ऑनलाइन सेल में लिस्ट किया गया. iPhone खरीदने की होड़ भारत में जबरदस्त रही और लोगों ने जमकर आईफोन खरीदा.

दिवाली में Apple Sale के बाद कंपनी ने लिए कई फैसले

आईफोन 14 के प्रोडक्शन पर ऐपल कंपनी के तरफ से ब्रेक लगाया जा रहा है. साथ ही साथ आईफोन 14 प्लस के प्रोडक्शन पर भी 90% से ज्यादा कटौती की जा रही है. कंपनी के अनुसार, iPhone 14 कस्टमर्स को ख़ास पसंद नहीं आया है इसलिए प्रोडक्शन में कटौती करने का आदेश दिया जा रहा है. वहीँ आईफोन 15 की शानदार सेल होने के चलते इसके प्रोडक्शन को बढ़ाया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Apple Sale: आईफोन 14 की गिरावट के बाद iPhone 15 के लिए ऐपल का बड़ा दावा, जानें कंपनी की स्ट्रेटजी

आईफोन 15 के फीचर्स और मॉडल ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस दिवाली सेल भी काफी अच्छी रही है इसलिए कंपनी ने ये फैसला लिया है. iPhone का 15 Version 2 मॉडल में आने वाला है जिसका नाम iPhone15 Pro और iPhone 15 Ultra रखा गया है. प्रो मॉडल में पूरा बॉडी स्टेन्लेस स्टील का होगा वही अल्ट्रा वर्जन पूरा का पूरा टाइटेनियम का होगा.

नए मॉडल में फ्रंट कैमरे और मजबूत होंगे और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ आएंगे. यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन भी होगा. टाइटेनियम बॉडी के साथ ही आईफोन पहले के मुकाबले अब तक का सबसे हल्का मॉडल लांच करेगा. कंपनी ने खुद भी सारे प्रोडक्ट में 7000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर किया है. इस मौके का फायदा उठाकर आप भी आईफोन खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Huge discount on iphone: आईफोन पर महालूट मची है! सिर्फ 18,500 रूपए में बम्पर सेल, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story