Apps Alert: कहीं आपके फोन में वायरस वाली ऐप तो नहीं! गूगल ने किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

 
Apps Alert: कहीं आपके फोन में वायरस वाली ऐप तो नहीं! गूगल ने किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

Apps Alert: टेकनोलॉजी के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. ऐसे में इंटरनेट साथ में हो तो फोन का इस्तेमाल काफी अच्छे से होता है. गूगल की मदद से लोग दुनियाभर की जानकारी ले सकते हैं ऐसे में हैकर्स भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गूगल ने प्ले स्टोर में मौजूद कुछ ऐप्स पर वायरस होने की आशंका जताई है. इस पर सख्त कदम उठाते हुए गूगल ने अपने यूजर्स को ट्रोजन वायरस वाली ऐप्स को तुरंत डिलीट करने को कहा है. साथ ही गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन्हें हटा भी दिया है जिससे ये वायरस ज्यादा यूजर्स तक ना पहुँच पाए.

Apps Alert: कहीं आपके फोन में वायरस वाली ऐप तो नहीं! गूगल ने किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

Apps Alert में कौन सी ऐप्स हटाई गई हैं?

गूगल प्ले स्टोर पर लाखों एप्स हैं. सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने Play स्टोर में Android/Trojan.HiddenAds.BTGTHB नाम के एक ट्रोजन वायरस को खोज निकाला है. यह वायरस आपके स्मार्टफोन में मौजूद जानकरियों को चुरा सकता है और इसका इस्तेमाल भी गलत तरीके से कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

फिलहाल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा इन्फेक्टेड एप्स नहीं मिलें हैं लेकिन, इन एप्स को लाखों लोगों के अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया है. Bluetooth App Sender, Mobile Transfer: Smart Switch, Bluetooth Auto Connect और Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB ऐप्स में वायरस पाया गया है.

कैसे नुकसान पहुंचता है ये वायरस

वायरस वाली ऐप इंस्टॉल के कुछ ही दिनों के अंदर आपके स्मार्टफोन के ब्रॉउजर पर कई तरह के फिशिंग साइट्स अपने आप खुलने लगते हैं. इनमें से कई साइट्स पूरी तरह से हार्मलेस होते हैं और यूजर्स को ज्यादा हानि नहीं पहुंचाते हैं. लेकिन, इनमें से कई साइट्स आपको पूरी तरह से बर्बाद भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Apple Best Offer: 20,500 रुपये की बंपर छूट के साथ खरीदें iPhone 14, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story