Apps Security Tips: ऐप्स डाउनलोड करते समय ना करें ये गलतियां, हमेशा याद रखें ये 4 टिप्स

 
Apps Security Tips: ऐप्स डाउनलोड करते समय ना करें ये गलतियां, हमेशा याद रखें ये 4 टिप्स

Apps Security Tips: स्मार्टफोन चलाते समय हमें बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. जिससे हमारा मोबाइल हैकर्स से सुरक्षित रह सके. कुछ डाउनलोड करने के लिए आमतौर पर हम सभी गूगल के प्ले स्टोर का उपयोग करते हैं.

यहीं से हम हर ऐप्स डाउनलोड करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोग करना आपके लिए खतरा पैदा कर सकता है? इसलिए यहां हम आपके लिए Apps Security Tips लाए हैं जिनके जरिए आपका मोबाइल हैकर्स से बच सकता है.

Apps Security Tips: ऐप्स डाउनलोड करते समय ना करें ये गलतियां, हमेशा याद रखें ये 4 टिप्स

क्या हैं Apps Security Tips?

गूगल प्ले स्टोर ऐप्स को मैलवेयर और हैकर्स के लिए बहुत खतरनाक समझा जाता है क्योंकि ये उन्हें ज्यादा स्कैन नहीं करता है. इन ऐप्स को अगर आप एक साथ डाउनलोड करते हैं तो आपका डेटा चोरी हो सकता है. इसके साथ ही आपके पेमेंट ऐप्स को भी ये हैक कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए आपको ये Apps Security Tips को समझना और फॉलो करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
  1. आपको ध्यान देना चाहिए कि जिस ऐप को आप डाउनलोड करें वह आपसे परमिशन में क्या-क्या मांग रहा है. इसके बाद आपने जो ऐप डाउनलोड किया है उसे जिस-जिस एक्सेस की जरूरत हो बस उसे ही अलाउ करें बाकी के लिए एक्सेस मत दें.
  2. जब भी आप ऐप डाउनलोड करें तो उसके रिव्यू जरूर पढ़ें. लोग उन ऐप को डाउनलोड करके अपने अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हैं इसलिए पहले उन्हें पढ़ें फिर ऐप डाउनलोड करें.
  3. ऐप डाउनलोड करते समय ये भी जरूर देखें कि वो ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ है. ये चेक करना जरूरी हो जाता है कि वो ऐप कितना भरोसेमंद है.
  4. गूगल प्ले स्टोर पर हर ऐप निर्माता अपनी ऐप की डिटेल जरूर डालता है. इसलिए आपको ये देख लेना चाहिए और साथ में ये भी देख लें कि वो क्या सोर्स डाल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Intel के 2 हजार रुपए की कीमत वाले ये मोबाइल मचा रहे हैं धमाल, देखें शानदार फीचर्स की पूरी डिटेल

Tags

Share this story