Asus Smartphone: Android 13 पर गेमिंग एक्सपीरियंस देने वाला धांसू फोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

 
Asus Smartphone: Android 13 पर गेमिंग एक्सपीरियंस देने वाला धांसू फोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

Asus Smartphone: गेमिंग के शौक़ीन लोगों के लिए आसुस ने अपना बेहतरीन फोन Asus ROG Phone 7 लॉन्च कर दिया है. फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 16GB रैम के साथ कूलिंग सॉल्यूशन मिलता है. इस सीरीज में आसुस आरओजी फोन 7 और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट मॉडल शामिल हैं. आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. आसुस आरओजी फोन 7 को फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आसुस ROG फोन 7 सीरीज 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं.

आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का मैक्रो लेंस शामिल है. GPS, NFC, ब्लूटूथ वी5.3 और वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है. आसुस ROG फोन 7 सीरीज 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं.

WhatsApp Group Join Now

Asus Smartphone की क्या है कीमत

आसुस आरओजी फोन 7 फोन के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है. वहीं आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट स्ट्रोम व्हाइट कलर में आता है. इस फोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. दोनों फोन को अगले महीने खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

कैसा है इसका बैटरी बैकअप

दोनों फोन के साथ 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट पैक की गई है. आरओजी फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. दोनों फोन के साथ क्रमशः एंड्रॉयड 13 आधारित ROG UI और Zen UI दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 3: वनप्लस ने अपने नेक्स्ट स्मार्टफोन के लिए शुरू की टेस्टिंग, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story