{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bajaj Geyser Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा बजाज का गीजर, सीधे 52% डिस्काउंट के साथ आज ही खरीदें! जानें कीमत

 

Bajaj Geyser Offer: कपकपी सर्दी से बचने के लिए बजाज आपके बजट में नया गीजर लेकर आया है. इस गीजर में तुरंत नहाने के लिए पानी गर्म हो जाएगा. देश के कई इलाकों में तेज ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में आपको राहत पाने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ सकती है. इस गीजर को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और इसकी बिजली खपत भी बहुत कम है.

आपने देखा होगा अक्सर लोगों को रॉड या फिर किचन की गैस में पानी गर्म करते हैं फिर उसे बाल्टी के ठंडे पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है. अब इस झंझट को हटाइये और घर ले आइये बजाज का सुपर गीजर. आपको बता दें इसमें 15 लीटर और 25 लीटर की कैपेसिटी वाला गीजर आता है. आइये जानते हैं बजाज गीजर की खासियत.

Bajaj Geyser Offer की क्या है खासियत

ये ऐसा ऐसा गीजर है जो मिनटों में पानी को गर्म कर देता है. आप इस बजाज कम्पनी के गीजर का इस्तेमाल करके तेज सर्दी से राहत पा सकते हैं. इसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीदने पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा. इस गीजर की खासियत ये है कि अगर आपको कहीं अर्जेन्ट जाना है और तुरंत नहाना है तो गीजर का स्विच ऑन करिये फिर 2 मिनट में आपको गर्म पानी मिलने लगेगा.

15 लीटर वाले गीजर की क्या है कीमत

अगर आप अमेजॉन से 15 लीटर वाला बजाज का गीजर खरीदते हैं तो आपको ये 5499 रूपए का मिलेगा. इसकी वास्तविक कीमत 11500 रूपए है लेकिन 52 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आपको ये काफी सस्ता मिलेगा. इस गीजर में 15 लीटर तक गर्म पानी स्टोर करने की क्षमता है. अधिकतर लोगों के घरों में 15 लीटर वाले गीजर का इस्तेमाल किया जाता है.

Amazon

गीजर को आप आसान किश्तों में भी ले सकते हैं

अगर आप एक बार में पूरा पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो हर महीने 263 रूपए की EMI के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. आपको बता दें अलग-अलग बैंकों के हिसाब से इसमें प्रोसेसिंग फीस अलग से लगेगी. इस गीजर को BEE रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं. अगर आप इसे ऑनलाइन बुक करेंगे तो ये आपको 4 दिनों के अंदर मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Vi Recharge Pack: दुबई समेत 81 देशों के यूजर्स को राहत, बिंदास करो अनलिमिटेड कॉलिंग! जानें नये प्लान

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट