comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBank Account safety: अगर आपके स्मार्टफोन में है ये चीजें तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना हो सकता है नुकसान

Bank Account safety: अगर आपके स्मार्टफोन में है ये चीजें तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना हो सकता है नुकसान

Published Date:

Bank Account safety: आज स्मार्टफोन (Smartphone) पर ही बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध हैं. लेकिन यही स्मार्टफोन आपके बैंक अकाउंट के लिए खतरा बन सकता है और यह संभव होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी अपने फोन में रखते हैं. यहां समझने की जरूरत है कि मोबाइल फोन में किस तरह की जानकारी सेव कर नहीं रखनी चाहिए क्योंकि आजकल सायबर फ्रॉड का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया.

एटीएम कार्ड डिटेल

कभी भी अपने स्मार्टफोन में अपने बैंक अकाउंट (Bank Account safety) से जुड़े एटीएम कार्ड की डिटेल को सेव कर न रखें. न ही किसी से एटीएम कार्ड की कोई भी डिटेल शेयर करें. एटीएम कार्ड की खींची हुई फोटो भी न रखें.

ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल

भूलकर भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या लैपटॉप में ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल जैसे इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम या आईडी और पासवर्ड या एमपिन नंबर न रखें. हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक कर ये जानकारी उड़ा सकते हैं और अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.

बैंक अकाउंट नंबर

अगर आपके पास ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो सुविधा के नाम पर भी आप इन अकाउंट नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव न करें. बैंकिंग से जुड़ी जानकारियों को आप जितनी निजी रखेंगे. अकाउंट की सेफ्टी (Bank Account safety) उतनी ही सुनिश्चित होगी. और आप सायबर फ्रॉड से बच सकेंगे.

ये भी पढ़ें : Paytm से अब घर बैठे पाएं 2 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...