बल्ले-बल्ले! कंपनी ने घटा दिए Redmi Note 11 SE के दाम, अब मिल रहा इतने रुपए तक सस्ता

 
बल्ले-बल्ले! कंपनी ने घटा दिए Redmi Note 11 SE के दाम, अब मिल रहा इतने रुपए तक सस्ता

अगर आप 15,000 के अंदर का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE के दाम घटाकर कम कर दिए हैं, जिससे अब ग्राहकों की जेब पर कम असर पड़ेगा. जबकि कंपनी ने जब इस फोन को लांच किया था तो इसके दाम 13,499 रुपये थे, लेकिन अब अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 500 रुपए कम देने होंगे.

Redmi Note 11 SE Price

दरअसल, डुअल सिम वाले इस फोन की कीमत ड्रॉप करने के बाद नए प्राइस 12,999 रुपये कर दिए गए हैं. साथ ही Xiaomi इस फोन को खरीदने पर आपको बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जबकि Redmi Note 11 SE खरीदने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर्स को दिया जा रहा है. इसके अलावा 7.5 परसेंट का डिस्काउंट HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर को मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi Note 11 SE Features

Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जा रहा है. डुअल सिम के साथ आने वाला ये हैंडसेट Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इसमें 6.45-इंच की AMOLED स्क्रीन 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन मिल रही है. साथ ही MediaTek Helio G95 चिपसेट Mali-G76 MC4 GPU सपोर्ट है.

वहीं कैमरे की बात करें तो फोन के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और 5,00mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है. साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: चार्ज करने और बैटरी बदलने की झंझट खत्म! मार्केट में हंगामा काट रही बिना बिजली से चलने वाली ये पॉकेट लाइट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story