सावधान...रेलवे और बस स्टेशन पर न चार्ज करें फोन, पलभर में हैक हो जाएगा सारा डाटा! जानिए कैसे

 
सावधान...रेलवे और बस स्टेशन पर न चार्ज करें फोन, पलभर में हैक हो जाएगा सारा डाटा! जानिए कैसे

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगर आप रेलवे या बस स्टेशन पर अपना फोन चार्ज (Phone Hacking) करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कि कहीं आपने फोन का सारा डाटा न चुर या उड़ जाए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कैसे...तो चलिए आइए बताते कि आखिर कैसे आपकी फोन की पर्सनल इनफार्मेशन चुराई जा सकती है.

हैकर ऐसे चुराते हैं डाटा

दरअसल, आपने देखा होगा कि रेलवे-बस स्टेशन या फिर किसी सार्वजनिक जगह पर चार्जिंग प्वाइंट्स लगे होते हैं, जिसमें जाकर लोग अपना फोन आराम से चार्ज करने लग जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हैकर चार्जिंग प्वाइंट्स के यूएसबी पोर्ट में मालवेयर इंस्टाल कर देते हैं जो मोबाइल चार्ज करने के साथ ही कुकीज के जरिये डेटा कापी कर लेता है. जिससे आपका सारा डाटा उनके पास पहुंच जाता है.

WhatsApp Group Join Now

डाटा चुरने से ऐसे करें अपना बचाव

पुलिस के मुताबिक हैकर उन स्टेशनों के चार्जिंग प्वाइंट खोजते हैं, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं और इसका प्रयोग करते हैं. इसलिए इन सारी जगहों पर अपना फोन चार्ज करने से बचें और कोशिश करें की खुद अपने फोन का चार्जर साथ लेकर जाएं और उसका ही उपयोग करें.

पहले आ चुकी हैं कई सारी शिकायतें

आपको बता दें कि साइबर क्राइम में इस तरह के कई सारे मामलों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. जिसमें उनके साथ इस तरह की घटनाएं घटी हैं. मामले बढ़ने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से भी पहले अपील की गई थी कि 'जूस जैकिंग तकनीक का शिकार होने से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगे चार्जिंग प्वाइंट का प्रयोग करने से बचें'.

ये भी पढ़ें: वॉइस कमांड वाला बल्ब अब देगा हाईटेक सिक्योरिटी, जानें क्या है कीमत

Tags

Share this story