Best 5G Smartphones: बजट स्मार्टफोन की सीरीज में आएंगे ये सबसे सस्ते फोन, जानें क्या हैं फीचर्स

 
Best 5G Smartphones: बजट स्मार्टफोन की सीरीज में आएंगे ये सबसे सस्ते फोन, जानें क्या हैं फीचर्स

Best 5G Smartphones: अगर आपको एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन खरीदना है तो वनप्लस और सैमसंग के बेहतरीन फोन मार्केट में आ रहे हैं. इनकी कीमत भी आपके बजट के हिसाब से है और इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं.

कम दाम में बढ़िया 5G फोन आपको 25 हजार से कम रेंज में मिल जाएगा. इन स्मार्टफोन्स में वो सारे फीचर होंगे जो आपको एक महंगे फोन में मिलते हैं. किफायती दाम और अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाले 5जी फोन की डिमांड काफी रही है.

Best 5G Smartphones में कौन से ऑप्शन हैं

सबसे पहले बात करते हैं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. फोन दो वेरिएंट में आता है. इसमें 6.59 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है. इसके 6GB+128GB की कीमत 18,999 रुपये है और 8GB+128GB की कीमत 20,999 रुपये है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा है और फ्रंट में 16MP का कैमरा है.

WhatsApp Group Join Now
Best 5G Smartphones: बजट स्मार्टफोन की सीरीज में आएंगे ये सबसे सस्ते फोन, जानें क्या हैं फीचर्स

अब नंबर आता है Samsung Galaxy M53 5G का. इसमें 6.7 इंच का फुल HD प्लस Super AMOLED डिस्प्ले है. फोन दो वेरिएंट में आता है. इसके 6GB की कीमत 21,999 रुपये है और 8GB की कीमत 23,999 रुपये है. फोन में 64MP मुख्य कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32MP का कैमरा है.

इसके बाद Realme 9 Pro 5G बजट स्मार्टफोन आता है. इसमें 6.6 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है.इसके 6GB+128GB की कीमत 19,900 रुपये है और 8GB+128GB की कीमत 20,990 रुपये है. फोन दो वेरिएंट में आता है. फोन दो वेरिएंट में आता है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य 64MP का कैमरा है और फ्रंट में 16MP का कैमरा है.

इसे भी पढ़ें: Twitter Blue Service: कई देशों में 8 डॉलर वाली सर्विस शुरू, जानें कितना काम आया एलन मस्क का आइडिया

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story