Best AC: कौन सा AC खरीदना है फायदे का सौदा? जानें कौन है बेस्ट एयर कंडीशनर

 
Best AC: कौन सा AC खरीदना है फायदे का सौदा? जानें कौन है बेस्ट एयर कंडीशनर

Best AC: बाजार में दो वैरायटी के AC मिल रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि कौनसा AC आपके लिए बेहतर हो सकता है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही उससे निजात पाने के इंतजाम शुरू हो जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा आराम देने वाली एक चीज है AC। चिलचिलाती गर्मी से सुकून पाने के लिए अपने घरों में AC इंस्टॉल करवाते हैं।

पिछले कुछ सालों में जैसे जैसे गर्मी बढ़ी है वैसे वैसे AC का मार्केट भी बढ़ा है और इसका परिणाम ये है कि अब बाजार में कई तरह के AC उपलब्ध हैं। इन दिनों बाजार में Invertor AC की चर्चा जोरों पर है, कहा जाता है कि इन्वर्टर AC में बिजली की खपत कम होती है, लेकिन साथ ही कई नुकसान भी है। ऐसे में कन्फ्यूजन होता है कि आखिर इनवर्टर एसी और नॉर्मल एसी में क्या अंतर है और ये दोनों किस तरह ऑपरेट करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब और डिसाइड करते हैं बेस्ट ऑप्शन..

WhatsApp Group Join Now

कैसे काम करता है इनवर्टर AC?

इनवर्टर AC की बात की जाए तो ये कमरे के तापमान के हिसाब से कंप्रेसर की मोटर को कंट्रोल करता है। जैसे ही कमरा ठंडा हो जाता है तो ये AC कंप्रेसर की मोटर की स्पीड को कम कर देता है, जिसका परिणाम ये होता है की इससे बिजली की काफी बचत होती है। इस तरीके से एनर्जी कम वेस्ट होती है और कमरा भी आपकी जरुरत के हिसाब से ठंडा बना रहता है। इसलिए इनवर्टर एसी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

नॉर्मल एसी का क्या है वर्किंग प्रोसेस?

Normal एसी की कहानी कुछ और ही है। नॉर्मल AC में कंप्रेसर की मोटर अलग तरह से कंट्रोल होती है। दरअसल, नॉर्मल एसी में कंप्रेसर की मोटर उस वक्त तक फुल स्पीड में चलती रहती है जब तक कमरा पूरी तरह ठंडा हो जाता है साथ ही कंप्रेसर भी ठंडा हो जाता है और बंद हो जाता है। लेकिन, जब टेंपरेचर कम होता है तो ये मोटर फिर से चलती है और कंप्रेसर फिर से स्टार्ट होता है। ऐसे में ये प्रोसेस लगातार चलता रहता है और तापमान को बरकरार रखने के लिए यह कई बार ऑन/ऑफ होता है। इससे कंप्रेसर चालू होने में बिजली ज्यादा लगती है और बिजली का वेस्टेज होता है और बिजली खपत बढ़ जाती है।

कौन सा AC रहेगा सही?

अगर आपको एसी लेना है और आपको एसी का इस्तेमाल ज्यादा करना है तो आप इनवर्टर AC खरीद सकते हैं। लेकिन ये भी जान लीजिए की इनवर्टर AC नॉर्मल AC से थोड़े महंगे होते हैं और इनका रख रखाव भी थोड़ा ज्यादा होता है। ऐसे में एक बार खर्च के हिसाब से महंगा ऑप्शन है वहीं दूसरी ओर बिजली की खपत के हिसाब से यह अच्छा ऑप्शन भी है। अगर आप कम AC चलाते हैं तो आपका काम नॉर्मल AC से भी चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Amazon दे रहा है OnePlus 10R पर बंपर डील, हजारों का डिस्काउंट हाथ से ना जाने दें

Tags

Share this story