Solar AC Vs Inverter AC: दोनों में आपके लिए कौन सा एसी है बेस्ट? किसे खरीदने से होगा फायदा?

 
Solar AC Vs Inverter AC: दोनों में आपके लिए कौन सा एसी है बेस्ट? किसे खरीदने से होगा फायदा?

Solar AC Vs Inverter AC: इन्वर्टर एसी कम बिजली में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. कन्वर्टिबल AC शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसका ECO मोड कम बिजली खपत में घर को ठंडा करता है. रात के वक्त सोलर एसी को बैटरी बैकअप की मदद से चला सकते हैं. एक बैटरी की मदद से करीब 2 से चार घंटे तक AC को चलाया जा सकता है. सोलर एसी एक टन वाला चलाने के लिए 1500W की जरूरत होती है. एक सोलर पैनल करीब 250W का होता है जबकि 1.5 टन एसी चलाने के लिए 2500W की जरूरत होती है. यह पावर 10 सोलर पैनल से मिलेगी. इसे पूरे दिन और रात इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के दौरान कोई बिजली बिल नहीं आएगा.

ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार से लेकर 3.68 लाख रुपये के सोलर एसी खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म पर एक से डेढ़ टन वाले सोलर एसी मौजूद हैं. इन्वर्टर एसी की कीमत 26,999 रुपये, 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग की कीमत 31,499 रुपये है.

Solar AC Vs Inverter AC में कौन है बेहतर

अगर आपका बजट शुरुआत में कम है और आप सिर्फ एक एसी के लिए लाखों रूपए खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप इन्वर्टर एसी ले सकते हैं. इसमें आपका बजट भी फिट बैठेगा और लाखों की रकम एक बार में नहीं लगानी होगी. वहीँ अगर आप लाखों रूपए सोलर एसी में खर्च करते हैं तो आपको हर महीने के हजारों रूपए के बिजली के बिल से राहत मिल जाएगी. क्योंकि सोलर एसी लगाने के बाद आपको बिजली खर्च बिलकुल नहीं देना होगा.

WhatsApp Group Join Now

कूलिंग के लिहाज से कौन है बेस्ट एसी

इन्वर्टर एसी की कूलिंग काफी अच्छी होती है क्योंकि इसे पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलती है और इसमें डायरेक्ट बिजली से कनेक्शन होता है. वहीँ सोलर सेल बैटरी बैकअप पर निर्भर होती है. दिन में सूरज की रौशनी से कूलिंग अच्छी मिलेगी लेकिन देर रात जैसे-जैसे बैटरी डाउन होती है तो कूलिंग भी कम होने लगती है.

क्या 24 घंटे चल सकता है सोलर एसी?

सोलर एसी में दिन के समय मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी फिक्स नहीं रहती है यह दिन भर के मौसम पर निर्भर करती है. सुबह के दौरान करंट एफिशिएंसी अलग और दोपहर के समय अलग जबकि शाम के समय कुछ और रहती है और रात के समय में यह बंद हो जाती है. इसलिए ये मौसम पर निर्भर करता है कि दिन भर धूप की रौशनी से सोलर पैनल कितना चार्ज हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Vacuum cleaner: अब घर चमकेगा चुटकियों में! सैमसंग ने पेश किया पहला रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, जानें खूबी

Tags

Share this story