बार-बार मोबाइल चार्ज करने का लफड़ा खत्म! खरीदिए ये 5 स्मार्टफोन इनकी Battery में है बहुत दम

 
बार-बार मोबाइल चार्ज करने का लफड़ा खत्म! खरीदिए ये 5 स्मार्टफोन इनकी Battery में है बहुत दम

Best Battery Life Smartphones: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मोबाइल की बैटरी तक पड़ जाती है जिसके कारण लोगों को बार-बार अपना फोन चार्ज करना पड़ रहा है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है अगर आप इस लफड़े से परेशान हो गए हैं, तो हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी बैटरी लाइफ एकदम धांसू है तो चलिए जानते हैं इनके फोन्स के प्राइस और फीचर्स...

1. रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro)

बैटरी के मामले में रेडमी नोट 11 प्रो का सबसे जानदार है, क्योंकि इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है. इस फोन को अगर आप पूरे दिन यूज करते हैं तो भी आराम से दो दिन तक बैटरी तक चल सकती है. अगर कीमत देखें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, जो कि आपके बजट में होगी.

WhatsApp Group Join Now

2. मोटोरोला मोटो जी82 (Motorola Moto G82)

मोटोरोला कंपनी का स्मार्चफोन मोटो जी82 में आपको 5जी सपोर्ट मिल रहा है. इस फोन के साथ ग्राहकों को 33W का चार्जिंग सपोर्ट चार्जर भी मिल रहा है. जिस आप एक बार फुल चार्जिंग कर आप फोन को दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है.

3. नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1)

नथिंग कंपनी का स्मार्टफोन ऐसा है जो कि 4500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो कि देखने में भी काफी खूबसूरत है. इस फोन को आप फुल चार्ज कर 1 दिन आराम से चला सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 27,499 रुपये है, इसमें Snapdragon 778G+ चिपसेट है.

4. आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus)

बैटरी के मामले में आईफोन 14 प्लस एकदम परफेक्ट है. इस फोन को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आराम से डेढ़ दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फोन की कीमत 89,900 रुपये है, इसमें कई प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हैं.

5. आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max)

आईफोन 14 प्रो मैक्स भी एक अच्छी बैटरी पैक के साथ है, इसकी शुरुआती कीमत 139,900 रुपये है। अगर आपका बजट काफी अच्छा है और एक अच्छे कैमरे का फोन लेना चाहते हैं जिसकी बैटरी भी बेहतरीन हो तो आप आईफोन 14 प्रो मैक्स ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: तेरा ध्यान किधर है OPPO का 5G फोन इधर है… 15,000 रुपए से कम के इस मोबाइल में मिल रहे मनचाहें फीचर्स!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story