Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट

 
Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट

Best Budget Earbuds: गेमिंग के लिए अगर आप एक बढ़िया ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बजट वाले ईयरबड्स की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट से आप अपने मनपसंद ईयरबड्स का सिलेक्शन कर सकते हैं. आजकल मार्केट में ऐसे ईयरबड्स भी उपलब्ध है जिनकी मदद से आप हैंड्स फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही इनकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी होती है. ये ईयरबड्स आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देंगे. कम बजट में आने वाले कुछ बेस्ट क्वालिटी ईयरबड्स आपको म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं.

लुक के मामले में ये ईयरबड्स काफी कूल दिखते हैं. ये वजन में भी बहुत हल्के है और अच्छे बैटरी बैकअप के साथ आपको मिल रहे हैं. इन ईयरबड्स का लुक और डिजाइन भी शानदार है. ये ईयरबड्स आपको एक हजार के आस-पास मिल जाएंगे. ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट
pTron Bassbuds

Best Budget Earbuds की क्या है रेंज

pTron Bassbuds B21 Earbuds: यह ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको स्टीरियो कॉल्स का सपोर्ट भी मिलता है. वहीं इसका बैटरी बैकअप 24 घंटे का है. इस कम कीमत वाले हाई क्वालिटी वायरलेस ईयरबड्स में आपको टीडब्ल्यूएस और स्टीरियो साउंड का सपोर्ट दिया जा रहा है.

WeCool Moonwalk M1 Earbuds: इससे आप क्लियर साउंड के साथ हैंड्स फ्री कॉलिंग भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही इसमें सराउंड साउंड इफेक्ट भी दिया जा रहा है. हाई क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स की कैटेगरी में यह आपको बेस्ट एक्सपीरियंस देने वाला है.

Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट
pTron Bassbuds

Zebronics Zeb-Sound Earbuds: यह ईयरबड्स आपको इन-बिल्ट माइक के साथ मिलता है जिससे आप हैंड्स फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आपको 13mm का दमदार ड्राइवर मिलता है जो म्यूजिक को कई गुना स्मूथ बना सकता है. 5.2 ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ स्टीरियो साउंड का सपोर्ट देने वाला यह बेस्ट ईयरबड्स है.

pTron Bassbuds Eon Earbuds: इसमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती है. साथ ही क्विक पेयरिंग, टच कंट्रोल और फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर आपको इसमें मिल जाएंगे. एक बार फुल चार्ज करके आप 30 घंटों तक इसके म्यूजिक का मजा उठा सकते हैं. लुक और डिजाइन के मामले यह ईयरबड्स अपनी रेंज में बेस्ट ईयरबड्स है.

Truke Buds F1 Earbuds: यह गेमिंग के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है. यह ईयरबड्स इंस्टेंट पेयरिंग के साथ आता है. यह 48 घण्टे के बैटरी लॉन्ग लास्टिंग बैकअप के साथ आता है. शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इस पोर्टेबल डिजाइन ईयरबड्स में 55ms की लो लेटेंसी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Flower Emergency Bulb: बत्ती गुल होने पर भी आपका बल्ब चालू रहेगा, फुल चार्ज होने पर चलेगा पूरी रात, जानिए खूबी

Tags

Share this story