Best Earbuds: बाजार में तमाम ईयरबड्स मौजूद हैं जो ज्यादा कीमत में भी अच्छा एक्सपीरिएंस नहीं दे पाते हैं. आज हम आपको दो ऐसे जबरदस्त ईयरबड्स के बारे में बताएंगे जो कम कीमत के बढ़िया साउंड क्वालिटी देते हैं.
इन ईयरबड्स में नॉइस कैंसलेशन का फीचर भी मिलता है. ब्लौपंकट जर्मन ऑडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है. इन ईयरबड्स को क्रिस्प ऑडियो और लाउड बस के पावर पैक पैकेज के साथ डिजाइन किया गया है. वहीं ओपो का Enco Air 3 अलाइव ऑडियो सपोर्टस डीप नॉयज कैंसलेशन और डेडिकेटेड गेम मोड दिया गया है.

Best Earbuds में कौन है सुपर
पहले बात करते हैं ब्लौपंकट BTW300 TWS ईयरबड्स की. ये ईयरबड्स म्यूजिक सुनने और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बिलकुल बदल देगा. इसकी हर एक आवाज में आपको सराउंडिंग सुनाई देगी. इसका बेस सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि हर किसी को एक बेहतरीन बेस एक्सपीरियंस चाहिए होता है.
ओपो के Enco Air 3 ईयरबड्स का अपना अलग ही मजा है. इसे हालही में पेश किया गया है और ये 10 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें 13.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही बड्स में अलाइव ऑडियो सपोर्टस डीप नॉयज कैंसलेशन और डेडिकेटेड गेम मोड दिया गया है. दोनों ईयरबड्स में 5.3 ब्लूटूथ दिया है.

इन दोनों की क्या है कीमत
Enco Air 3 की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस डिवाइस की प्री-बुकिंग ओपो ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं. इन वायरलेस ईयरबड्स को सिंगल ग्लेज वाइट कलर में ही उतारा गया है.
ब्लौपंकट ईयरबड्स की कीमत सिर्फ 1499 रुपये रखी गई है. इसे तीन रंग विकल्पों में उतारा गया है. इसे खरीदने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कैसा है इन दोनों का बैटरी बैकअप
ब्लौपंकट ईयरबड्स में TurboVolt फास्ट चार्जिंग के साथ, बैटरी को केवल 15 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जो 60 मिनट के प्लेटाइम के बराबर है. यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 40 घंटे का का जबरदस्त प्ले टाइम ऑफर करता है.
वहीं ओपो के ईयरबड्स सिंगल चार्ज में ही 6 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, केस के साथ यूजर्स इसे टोटल 25 घंटे तक चला सकेंगे. हर बड की बैटरी 27mAh की है. वहीं, केस में 300mAh की बैटरी है.
इसे भी पढ़ें: Autbye Gameboy Case: इस वीडियो गेम वाले कवर की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे! जानें खासियत