Best Fan Heater: ठंड में गर्मी का चाहते हैं एहसास तो तुरंत लगवाएं फैन हीटर, बिजली भी बचेगी और सर्दी भी, जानें कीमत

 
Best Fan Heater: ठंड में गर्मी का चाहते हैं एहसास तो तुरंत लगवाएं फैन हीटर, बिजली भी बचेगी और सर्दी भी, जानें कीमत

Best Fan Heater: सर्दी का मौसम आ रहा है और हर कोई चाहता है कि वो ठंड में गर्म का एहसास करे. मगर क्लाइमेट से अलग होना तभी पॉसिबल है जब आप शहर बदलते हैं. लेकिन यहां बिना शहर बदले आपको अपने घर में ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास मिल सकता है.

आपको अपने घर में Best Fan Heater लगवाना चाहिए जिससे आपकी ये समस्या खत्म हो. Amazon Great Indian Festival Sale में आपको बेस्ट फैन हीटर मिल सकता है.

Best Fan Heater: ठंड में गर्मी का चाहते हैं एहसास तो तुरंत लगवाएं फैन हीटर, बिजली भी बचेगी और सर्दी भी, जानें कीमत

देखें Best Fan Heater की लिस्ट

  1. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater: अगर आप बेस्ट फैन हीटर अमेजन पर ढूंढ रहे हैं तो कई मल्टीपल सेफ्टी फीचर्स के साथ कई ब्रांड्स मिल जाएंगे. जो 200sqt तक के कमरों में अच्छे से फिट हो सकते हैं और आपका कमरा खूब गर्म भी हो सकता है. इससे बिजली भी बचेगी और आपका कमरा गर्म भी होगा साथ ही आवाज भी नहीं आएगी. इसकी कीमत 1108 रुपये है.
  2. Amazon Brand - Solimo 2000: इस रूम हीटर में 2400 RPM कॉपर वाइंडिंग मोटर लगा होता है. ये मीडियम साइज के कमरे को गर्म करने में सक्षम होता है. मगर ये हीटर भी आपके कमरे को गर्म करेगा और बिजली कम खाएगा. इसकी कीमत 999 रुपये है.
  3. Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation: ये फैन हीटर पोर्टेबल जैसा है. इसे आप एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसे लगाने से कम समय में कमरा गर्म हो जाता है और ये आपके कमरे को सुरक्षित भी रखता है. इसमें की सेफ्टी फीचर्स भी लगे हैं. इसकी कीमत 1899 रुपये है.
  4. Havells Cista Room Heater: 2000W का फैन हीटर लगे इसे आप छोटे से कमरे में रख सकते हैं. ठंड के मौसम में ये आपके कमरे को अच्छे से गर्म कर सकता है. यह बजट फ्रेंडली है जिसमें वारंटी भी मिलती है. इसकी कीमत 2159 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 2T: दिवाली धमाका ऑफर में 28,999 का फोन मात्र 13 हजार में ले जाएं घर, जानें कैसे

Tags

Share this story