comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकFridge खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, जानें कंप्रेशर और कपैसिटी के बारे में सब कुछ

Fridge खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, जानें कंप्रेशर और कपैसिटी के बारे में सब कुछ

Published Date:

Fridge: अगर आप भी गर्मियों में फ्रिज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में बहुत कन्फ्यूजन होगा। मार्केट में कई कंपनियों के फ्रिज हैं और सब अलग-अलग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। फ्रिज खरीदते समय कई सवाल सामने होते हैं जैसे कि फ्रिज कितनी कपैसिटी का लें? किस टेक्नोलॉजी का लें? कंप्रेशर इन्वर्टर लें या फिर नॉर्मल?
चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं जो आपको अच्छा फ्रिज खरीदने में हेल्प करेगा।

घर के मेंबर्स तय करेंगे Fridge की कपैसिटी

फ्रिज की कपैसिटी काफी जरूरी चीज है , फ्रिज कितने लीटर का होना चाहिए यह जानने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों को बेस बनाइए। 2 लोगों के लिए 50 से 100 लीटर तक का फ्रिज सही है, 3 से 5 लोगों के लिए 150 लीटर से 250 लीटर तक के फ्रिज सही है जबकि 7 से अधिक लोगों के हिसाब से फ्रिज लेना चाहते हैं तो आपको 500 लीटर या अधिक का फ्रिज लेना चाहिए।

Image credit: wikimedia.com

Fridge And Technology

  • फ्रिज दो टेक्नोलॉजी पर चलते हैं। पहला डायरेक्ट कूल और दूसरा फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी।
  • डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज थोड़े सस्ते मिलते हैं और बिजली भी कम उपयोग करते हैं। फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर थोड़े महंगे आते हैं और ये बिजली भी अधिक कंज्यूम करते हैं।
  • फ्रिज 4 प्रकार के आते हैं, सिंगल डोर, डबल डोर, ट्रिपल डोर और साइड बाय साइड।
    सिंगल डोर 2-3 मेंबर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है और साइड बाय साइड फ्रिज 8 से ज्यादा मेंबर्स वाली फैमिली के लिए बेस्ट होते हैं। डबल डोर फ्रिज में एक अलग से दरवाजा केवल डीप फ्रिजींग के लिए होता है।
  • फ्रिज स्टार्स की रेटिंग के साथ आते हैं 1 स्टार, 2 स्टार, 5 स्टार। जितने अधिक स्टार्स, उतनी ही कम बिजली की खपत और उतनी ही अधिक बचत होगी। हालांकि अधिक स्टार्स रेटिंग वाली फ्रिज की कीमत भी अधिक होगी।

कंप्रेशर बहुत जरूरी है

फ्रिज में दो तरह के कंप्रेशर भी आते हैं। एक नॉर्मल कंप्रेशर और दूसरा इन्वर्टर कंप्रेशर। नॉर्मल कंप्रेशर में टेंप्रेचर सेट करने का ऑप्शन मिलता है, जैसे ही फ्रिज उस टेंप्रेचर पर आता है तो कंप्रेशर अपने आप बंद हो जाता है और फिर जैसे ही फ्रिज का तापमान बढ़ने लगता है तो कंप्रेशर स्टार्ट हो जाता है।

इन्वर्टर कंप्रेशर फ्रिज का तापमान सेट टेंप्रेचर तक आने के बाद बंद नहीं होता बल्कि अपनी स्पीड मिनिमम कर लेता है। फ्रिज का टेम्परेचर बढ़ते है तो कंप्रेशर स्पीड बढ़ा लेता है। इससे काफी बिजली की बचत होती है।

इसे भी पढ़ें: Holi Dhamaka: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें ऐपल वॉच सीरीज 8, जानें खूबी

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...