Fridge खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, जानें कंप्रेशर और कपैसिटी के बारे में सब कुछ

Fridge

Fridge: अगर आप भी गर्मियों में फ्रिज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में बहुत कन्फ्यूजन होगा। मार्केट में कई कंपनियों के फ्रिज हैं और सब अलग-अलग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। फ्रिज खरीदते समय कई सवाल सामने होते हैं जैसे कि फ्रिज कितनी कपैसिटी का लें? किस टेक्नोलॉजी का लें? कंप्रेशर इन्वर्टर लें या फिर नॉर्मल?
चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं जो आपको अच्छा फ्रिज खरीदने में हेल्प करेगा।

घर के मेंबर्स तय करेंगे Fridge की कपैसिटी

फ्रिज की कपैसिटी काफी जरूरी चीज है , फ्रिज कितने लीटर का होना चाहिए यह जानने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों को बेस बनाइए। 2 लोगों के लिए 50 से 100 लीटर तक का फ्रिज सही है, 3 से 5 लोगों के लिए 150 लीटर से 250 लीटर तक के फ्रिज सही है जबकि 7 से अधिक लोगों के हिसाब से फ्रिज लेना चाहते हैं तो आपको 500 लीटर या अधिक का फ्रिज लेना चाहिए।

Image credit: wikimedia.com

Fridge And Technology

कंप्रेशर बहुत जरूरी है

फ्रिज में दो तरह के कंप्रेशर भी आते हैं। एक नॉर्मल कंप्रेशर और दूसरा इन्वर्टर कंप्रेशर। नॉर्मल कंप्रेशर में टेंप्रेचर सेट करने का ऑप्शन मिलता है, जैसे ही फ्रिज उस टेंप्रेचर पर आता है तो कंप्रेशर अपने आप बंद हो जाता है और फिर जैसे ही फ्रिज का तापमान बढ़ने लगता है तो कंप्रेशर स्टार्ट हो जाता है।

इन्वर्टर कंप्रेशर फ्रिज का तापमान सेट टेंप्रेचर तक आने के बाद बंद नहीं होता बल्कि अपनी स्पीड मिनिमम कर लेता है। फ्रिज का टेम्परेचर बढ़ते है तो कंप्रेशर स्पीड बढ़ा लेता है। इससे काफी बिजली की बचत होती है।

इसे भी पढ़ें: Holi Dhamaka: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें ऐपल वॉच सीरीज 8, जानें खूबी

Exit mobile version