Best Geyser: गैस और इलेक्ट्रिक गीजर में कौन है सुपर? जानें कीमत

 
Best Geyser: गैस और इलेक्ट्रिक गीजर में कौन है सुपर? जानें कीमत

Best Geyser: गीजर का इस्तेमाल आजकल हर घर में होने लगा है लेकिन बिजली का बिल भी ज्यादा ना आए इसके लिए गैस गीजर बाजार में आ गया है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक गीजर भी ऐसे आ गए हैं जो कम बिजली में तुरंत पानी गर्म कर देते हैं. सर्दियों के मौसम में गीजर की डिमांड बढ़ जाती है.

ठंड आते ही लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं लेकिन बाजार में इन दिनों हर तरह के गीजर मौजूद हैं. अब कई ऐसे गैस गीजर भी आते हैं जो बहुत जल्दी पानी गर्म कर देते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन-सा गीजर सबसे बेस्ट रहेगा.

गैस और इलेक्ट्रिक में कौन सा है Best Geyser

अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं जहां बिजली की कोई दिक्क्त नहीं है तो आपके लिए इलेक्ट्रिक गीजर बेस्ट ऑप्शन है. Havells Adonia R 25 Litres Vertical Storage Water Geyser आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस गीजर की कीमत 23,585 रुपए है और आप इसे 38 फीसदी डिस्काउंट के बाद 14,699 रुपए में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Best Geyser: गैस और इलेक्ट्रिक गीजर में कौन है सुपर? जानें कीमत
Gas Geyser

अब कई ऐसे गैस गीजर आते हैं जो बहुत जल्दी पानी गर्म कर देते हैं. ShineStar Gas Geyser भी ऐसा ही प्रोडक्ट है जिसकी कीमत महज 1800 रुपए है और आप इसे आसानी से खरीद सकते हो. इस गीजर की खासियत होती है कि ये बिना बिजली के भी काम करता है. बिजली का बिल अगर गीजर की वजह से बढ़ता है तो आपको गैस गीजर ही लेना चाहिए. बिजली आए या ना आए लेकिन पानी गर्म जरूर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Lava Blaze Nxt भारत में हुआ लॉन्च, फीचर्स के साथ जानें इसकी कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story