comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBest Headphones: ज्यादा BASS वाले हेडफोन में कौन सा है सुपर? किसकी बैटरी लाइफ है ज्यादा, जानें डिटेल्स

Best Headphones: ज्यादा BASS वाले हेडफोन में कौन सा है सुपर? किसकी बैटरी लाइफ है ज्यादा, जानें डिटेल्स

Published Date:

Best Headphones: अगर आप म्यूजिक लवर हैं और बेस्ट म्यूजिक वाला हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो आप ये लिस्ट देख सकते हैं. इनमें आपको ज्यादा बेस मिलेगा. ये वायरलेस हेडफोन डीप और हैवी बेस के साथ आते हैं. ये वायरलेस हेडफोन दमदार और ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम वाले हैं. इन हेडफोन का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है. इन्हें आप लगभग सभी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं. इन हेडफोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन बहुत ही बढ़िया है. इस हेडफोन में माइक भी मिल रहा है. जिससे आप हेडफोन से कॉल्स भी एक्सेस कर सकते हैं. इनमें आपको सुपर पावरफुल बेस मिलेगा.

इस लिस्ट में Mi, Leaf, URBN, Infinity और ZEBRONICS के पॉवरफुल हेडफोन शामिल हैं. इन हेडफोन की बैटरी भी काफी दमदार और लॉन्ग लास्टिंग है साथ ही इनमें ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम और माइक भी दिया गया है. इसे आप किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

Headphone
Headphone

Best Headphones की क्या है रेंज

Infinity JBL Glide Headphone: इस हेडफोन से वॉइस असिस्टेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है. यह ऑन ईयर हेडफोन माइक के साथ आता है. इस हेडफोन को आप म्यूजिक के साथ ही हैंड्सफ्री कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है. जो आपको कमाल का साउंड क्वालिटी देता है. इस हेडफोन में ड्यूल इक्वलाइजर भी दिया गया है. इसकी कीमत 1,599 रूपए है.

URBN Thump Headphone: यह हेडफोन लुक में भी काफी शानदार है. यह दमदार बेस और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है. यह वायरलेस कनेक्टिविटी वाला कमाल का बेस वाला हेडफोन है. इस हेडफोन में एडस्टेबल और फोल्डेबल हेडबैंड दिया जा रहा है. इसे आप लगभग सभी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,199 रूपए है.

Headphone
Headphone

कम कीमत में भी बढ़िया मिल रहे हेडफोन

ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO: इसे आप किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. यह टॉप ब्रांडेड और काफी बढ़िया वायरलेस हेडफोन है इस हेडफोन में ब्लूटूथ v5.0 की कनेक्टिविटी दी जा रही है. इस हेडफोन में टोटल 21 घंटे तक का ड्यूरेबल प्लेटाइम भी मिल रहा है. इसका 40mm का ड्राइवर डीप बेस और कमाल की साउंड क्वालिटी देता है. इसकी कीमत 799 रूपए है.

MI Super BassHeadphone: इस हेडफोन में माइक भी मिल रहा है जिससे आप हेडफोन से कॉल्स भी एक्सेस कर सकते हैं. इस वायरलेस हेडफोन में सुपर बेस मिल रहा है जो आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है. इस हेडफोन की बैटरी भी काफी दमदार और लॉन्ग लास्टिंग है. यह हेडफोन ब्लैक और रेड कलर में मिल रहा है. इसकी कीमत 1,398 रूपए है.

Leaf Bass Headphone: इस हेडफोन के हेडबैंड को आप अपने कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. इस हेडफोन में 10 घंटे तक का ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम और माइक भी दिया गया है. इसमें डीप बेस और सॉफ्ट कुशन दिए गए हैं. यह ओवर ईयर हेडफोन काफी अच्छी क्वालिटी वाला है. इसकी कीमत 999 रूपए है.

इसे भी पढ़ें: Under 8K Smart TV: बहुत सस्ते में मिल रहा एंड्राइड वाला स्मार्ट टीवी, जानें क्या है रेंज

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...