Best LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड

 
Best LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड

Best LED Bulb: आजकल एलईडी बल्ब की बाजार में बम्पर डिमांड है. खासतौर पर वो बल्ब जो रिचार्जेबल होते हैं और लाइट जाने के बाद कई घंटे जलते रहते हैं. इन्हें होल्डर में लगाकर स्विच ऑन करने पर रोशनी देते रहते हैं और साथ-साथ चार्ज भी होते रहते हैं.

जब से 2 in 1 रिचार्जेबल एलईडी बल्ब मार्केट में आए हैं तब से बाकी बल्ब की सेल काफी कम हो गई है. ये बल्ब रिचार्ज होते हैं और बिजली कटने के बाद भी रोशनी देते हैं. इनमें आपको 4 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है. इसमें आपको क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Best LED Bulb में किस कंपनी का है ज्यादा बैकअप

सबसे पहले फिलिप्स का 12 वाट पावर वाला बल्ब आता है जो सबसे ज्यादा बैकअप देता है. इसमें आपको हाई वोल्टेज सर्ज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है. फुल चार्ज होने के बाद आपको 4 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप मिलता है.

Best LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड
LED Bulb

फिलिप्स के बाद ओरिएंट 9 वाट LED बल्ब आता है जो क्षमता के अनुसार अच्छा बैकअप देता है. इस पर आपको वारंटी भी दी जा रही है. एक बार चार्ज करने पर ये एलईडी बल्ब लंबा बैकअप देता है. इसमें आपको 6500K तक का कलर टेंपरेचर मिलता है. अगर खाना बनाते वक्त लाइट कट जाती है, तो ये किचन में ये बल्ब अंधेरा नहीं होने देता है.

WhatsApp Group Join Now

कितने तरह के ये एलईडी बल्ब आते हैं?

एलईडी बल्ब बाजार में 4 तरह के आते हैं. इसमें A-शेप, रिफ्लेक्टर्स, डेकोरेटिव और स्पेशल टाइप के आते हैं. सबसे ज्यादा कॉमन A-शेप वाले एलईडी बल्ब होते हैं जो ज्यादातर कंपनियां बना रही हैं. ये लगने और दिखने में सिंपल होते हैं और किफायती भी होते हैं. इन्हें बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता है.

Best LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड
LED Bulb

घर के लिए कितने वाट का बल्ब है बेस्ट?

अगर आप अपने घर के लिए रिचार्जेबल एलईडी बल्ब लेने की सोच रहे हैं तो 65 वाट का एलईडी बल्ब बेस्ट रहेगा. इनकी रोशनी भी पर्याप्त होती है जो आंखों में चमकती नहीं है. ये चार्ज होने में काफी कम बिजली खपत करते हैं. ज्यादातर घरों में आपको 65 वाट के ही बल्ब जलते हुए दिखेंगे.

क्या नॉर्मल बल्ब से बेहतर होते हैं LED बल्ब?

जी हां, नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब कई गुना बेहतर होते हैं. नॉर्मल बल्ब सबसे ज्यादा बिजली खपत करते हैं वहीं एलईडी बल्ब नाममात्र बिजली लेते हैं और लाइट जाने के बाद भी बिंदास रोशनी देते हैं. नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब करीब 85% कम बिजली लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Tags

Share this story