comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBest LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड

Best LED Bulb में कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा बैकअप? जानें कौन से बल्ब की है बम्पर डिमांड

Published Date:

Best LED Bulb: आजकल एलईडी बल्ब की बाजार में बम्पर डिमांड है. खासतौर पर वो बल्ब जो रिचार्जेबल होते हैं और लाइट जाने के बाद कई घंटे जलते रहते हैं. इन्हें होल्डर में लगाकर स्विच ऑन करने पर रोशनी देते रहते हैं और साथ-साथ चार्ज भी होते रहते हैं.

जब से 2 in 1 रिचार्जेबल एलईडी बल्ब मार्केट में आए हैं तब से बाकी बल्ब की सेल काफी कम हो गई है. ये बल्ब रिचार्ज होते हैं और बिजली कटने के बाद भी रोशनी देते हैं. इनमें आपको 4 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है. इसमें आपको क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Best LED Bulb में किस कंपनी का है ज्यादा बैकअप

सबसे पहले फिलिप्स का 12 वाट पावर वाला बल्ब आता है जो सबसे ज्यादा बैकअप देता है. इसमें आपको हाई वोल्टेज सर्ज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है. फुल चार्ज होने के बाद आपको 4 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप मिलता है.

LED Bulb
LED Bulb

फिलिप्स के बाद ओरिएंट 9 वाट LED बल्ब आता है जो क्षमता के अनुसार अच्छा बैकअप देता है. इस पर आपको वारंटी भी दी जा रही है. एक बार चार्ज करने पर ये एलईडी बल्ब लंबा बैकअप देता है. इसमें आपको 6500K तक का कलर टेंपरेचर मिलता है. अगर खाना बनाते वक्त लाइट कट जाती है, तो ये किचन में ये बल्ब अंधेरा नहीं होने देता है.

कितने तरह के ये एलईडी बल्ब आते हैं?

एलईडी बल्ब बाजार में 4 तरह के आते हैं. इसमें A-शेप, रिफ्लेक्टर्स, डेकोरेटिव और स्पेशल टाइप के आते हैं. सबसे ज्यादा कॉमन A-शेप वाले एलईडी बल्ब होते हैं जो ज्यादातर कंपनियां बना रही हैं. ये लगने और दिखने में सिंपल होते हैं और किफायती भी होते हैं. इन्हें बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता है.

LED Bulb
LED Bulb

घर के लिए कितने वाट का बल्ब है बेस्ट?

अगर आप अपने घर के लिए रिचार्जेबल एलईडी बल्ब लेने की सोच रहे हैं तो 65 वाट का एलईडी बल्ब बेस्ट रहेगा. इनकी रोशनी भी पर्याप्त होती है जो आंखों में चमकती नहीं है. ये चार्ज होने में काफी कम बिजली खपत करते हैं. ज्यादातर घरों में आपको 65 वाट के ही बल्ब जलते हुए दिखेंगे.

क्या नॉर्मल बल्ब से बेहतर होते हैं LED बल्ब?

जी हां, नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब कई गुना बेहतर होते हैं. नॉर्मल बल्ब सबसे ज्यादा बिजली खपत करते हैं वहीं एलईडी बल्ब नाममात्र बिजली लेते हैं और लाइट जाने के बाद भी बिंदास रोशनी देते हैं. नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब करीब 85% कम बिजली लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...

Atiq Ahmed को लाया जा रहा प्रयागराज, 28 मार्च को अदालत में होनी है पेशी

बाहुबली नेता Atiq Ahmed को गुजरात की साबरमती जेल...