Best mosquito lamp : बड़े काम का है ये मच्छर मारने वाला लैंप, मात्र 15 मिनट में कर डालता है काम पूरा, कीमत भी बेहद किफायती

 
Best mosquito lamp : बड़े काम का है ये मच्छर मारने वाला लैंप, मात्र 15 मिनट में कर डालता है काम पूरा, कीमत भी बेहद किफायती
Best mosquito lamp : गर्मी के दिनों हीट से ही इशू नहीं होता है बल्कि मच्छरों का आतंक भी देखने को मिलता है. ऐसे में सावधानी हटी और दुर्घटना होने की पूरी संभावना है क्योंकि इन मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारी और शरीर पर घाव हो सकते हैं. इनके हमले की चपेट आप और आपका पूरा परिवार भी आ सकता है इसलिए सावधानी रखना जरूरी है. आमतौर पर हम लिक्विड वेपोराइजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. मार्किट में मॉस्क्वीटो लैंप (mosquito lamp) मौजूद है जिसकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. इसकी स्पेशल बात है कि यह 15 मिनट से भी कम में हज़ारों मच्छरों का काम तमाम कर सकता है. आप इस लैंप को amazon ऑनलाइन शॉपिंग साइट से परचेस कर सकते हैं. इस डिवाइस को 45 परसेंट के भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहक सिर्फ 330 रुपये में खरीद सकते हैं लेकिन एक बात का विशेष ध्यान दें कि यह इसकी असल कीमत नहीं है और इसकी असल कीमत 599 रुपये है लेकिन इतने बड़े डिस्काउंट के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. यह एक फैन आधारित डिवाइस है जिसके बेस में एक पावरफुल फैन लगा होता है. इसके ऊपर वाले हिस्से में ब्लू लाइट और कुछ इंटेक होते हैं और मच्छर इस डिवाइस से निकलने वाली ब्लू लाइट को देखकर डिवाइस के तरफ खींचने लगते हैं और इस एंटेक से वह अंदर खींच लिए जाते हैं क्योंकि फैन बहुत फ़ास्ट स्पीड से इन्हें खींचता है और इसी कारण से मच्छर कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से गायब हो जाते हैं. यह डिवाइस छोटे रूम और अंधेरे वाले कोनों में शानदार तरीके से काम करता है और अगर इसे अंधेरे में यूज किया जाए तो यह सबसे तेजी से काम करके दिखाता है और हज़ारों मच्छरों का सफाया कर देता है. एक अहम बात यह भी है कि मॉस्किटो किलर मशीन किसी भी तरह की वेपर नहीं बनाती है ऐसे में यह आपके परिवार के लिए पूरी तरह से सिक्योर है.

यह भी पढ़ें : Smartphone Hang Solution : अच्छे से मेन्टेन करने के बावजूद बार-बार Hang हो जाता है स्मार्टफोन ? 

Tags

Share this story