Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स

 
Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स

Best Nokia Phone: नोकिया का ब्रांड काफी पुराना है. कंपनी पर लोगों का विश्वास भी अभी तक बना है. नोकिया अपने फुल फॉर्म में आने को तैयार है, इस बार कंपनी ने X30 और G60 स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है. इन दोनों स्मार्टफोन की अपनी खासियत है. नया फोन प्रीमियम बजट में लाया गया है. नोकिया पसंद करने वाले यूजर्स इन दिनों दोनों स्मार्टफोन को लेकर काफी कंफ्यूज हैं कि कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा. नोकिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया प्रीमियम फोन नोकिया X30 पेश किया है. इससे पहले कंपनी का प्रीमियम मॉडल नोकिया G60 भी सेम प्रोसेसर के साथ लाया गया था.

इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने महंगे प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. नोकिया का नोकिया G60 मॉडल कंपनी के महंगे स्मार्टफोन के रूप में जाना जाता था. कंपनी ने नोकिया G60 को बीते साल नवंबर में पेश किया था. दोनों फोन को एक ही प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia X30 vs Nokia G60

Best Nokia Phone के क्या हैं फीचर्स

Camera: नोकिया X30 5G के बैक में डुअल कैमरा दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है. नोकिया G60 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.

Price: आधिकारिक वेबसाइट पर नोकिया X30 5G की कीमत 48,999 रुपये है. जबकि, बीते साल लॉन्च हुए नोकिया G60 5G की कीमत 29,999 रुपये है. दोनों की कीमत में आपको काफी फर्क दिखेगा लेकिन इनके फीचर्स भी इनकी कीमत के हिसाब से दिए गए हैं.

Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia X30 5G

Battery: बैटरी के मामले में नोकिया X30 5G में 4,200mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ दिया गया है. जबकि, नोकिया G60 5G 4,500mAh की बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है. फ़ास्ट चार्जिंग दोनों की काफी अच्छी है लेकिन लेटेस्ट फोन में पावर को थोड़ा कम कर दिया गया है.

Processor: नोकिया X30 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 octa-core प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. नोकिया G60 5G को भी इसी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. हालांकि, यह 6GB LPDDR4x RAM and 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.

Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स
Image Credit- Nokia

Display: डिस्प्ले के मामले में नोकिया X30 5G में 6.43-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं, नोकिया G60 5G में 6.58-inch FHD+ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है. पुराने फोन की डिस्प्ले बड़ी है. डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो वो आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन में देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Blue Tick: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसे, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story