{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Best Nokia Tablet: भारत में लॉन्च हुआ बेहद कम कीमत वाला नोकिया टैबलेट, जानें धांसू फीचर्स

 

Best Nokia Tablet: देश में जहां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गैजेट्स लॉन्च हो रहे हैं उनमें अब नोकिया भी शामिल हो गया है. खबर है कि नोकिया ने अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत बेहद कम है. कहा जा रहा है कि ये Best Nokia Tablet है जिसके फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे. इस टैबलेट को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और अब ये भारत की मार्केट में भी आपको आसानी से मिल जाएगा. Nokia T10 टैबलेट में कई खास फीचर्स हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

लॉन्च हुआ Nokia T10 टैबलेट

Nokia T10 टैबलेट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. ये वेरिएंट आपको 11,799 रुपये की कीमत में मिल जाएगा. इसका 4GB स्टोरेज वेरिएंट 12, 799 रुपये में मिलेगा. स्मार्टफोन को Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon India पर जाकर खरीदा जा सकता है. इसकी जानकारी नोकिया ने ट्विटर के जरिए दी है.

https://twitter.com/NokiamobileIN/status/1574647569246195712

Amazon पर Great Indian Festival 2022 की सेल इस समय जोरों से चल रही है. नोकिया टी10 बेस वेरिएंट 11,798 और टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये में शामिल किया गया है. ग्राहक बैंक डिस्काउंच का फयादा उठाकर इस टैबलेट को आप सेल से खरीदेंगे तो 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

सेल खत्म होने के बाद इस कीमत के बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है. Noika T10 टैबलेट एंड्रॉएड 12 पर चलेगा. 8 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें आपको पूरे 3 साल की मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी. Noika T10 Unisoc T606 SoC के साथ काम करता है. भारत में इसे सिर्फ Wi-Fi वर्जन के साथ ही लॉन्च किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5G Service In India: पीएम मोदी इस दिन लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, जानें इसके जबरदस्त फायदे