Xiaomi 11T Pro 5G पर चल रहा है धांसू ऑफर, बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

 
Xiaomi 11T Pro 5G पर चल रहा है धांसू ऑफर, बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Xiaomi 11T Pro 5G: मार्केट में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनपर अच्छे ऑफर आसानी से मिल जाते हैं. मगर कुछ कंपनी के ऐसे मोबाइल हैं जिनपर फीचर्स के साथ ऑफर भी अच्छे मिलते हैं. उनमें से एक है Xiaomi 11T Pro 5G जो एक्सीलेंट ऑफर और फीचर्स कस्टमर्स को प्रोवाइड कराते हैं. इस मोबाइल में आपको 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्वी विजन सपोर्टेड है. इस मोबाइल का डिस्प्ले 480Hz टच सैम्पलिंग रेट के सपोर्ट के साथ भी आता है. इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास आपको साथ में ही दिया जाता है. चलिए आपको इसके दूसरे फीचर्स और ऑफर्स बताते हैं.

कैसा है Xiaomi 11T Pro 5G में ऑफर?

Xiaomi 11T Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इस मोबाइल में 128 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक का स्पोरेज दिया जाता है. इस मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है. ये मोबाइल 5000 mAh और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ये मोबाइल Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जिसमें लिक्विड कूलिंग फीचर उपलब्ध है और इस फोन के Android 12 में MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108MP पर चलता है. वहीं बाकी दोनों कैमरे 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ काम करते हैं. अगर बात सेल्फी की करें तो इसमें 16MP का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Xiaomi 11T Pro 5G पर चल रहा है धांसू ऑफर, बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Xiaomi 11T Pro 5G के स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आते हैं. इसमें 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB जैसे स्टोरेज हैं. इस मोबाइल की कीमत 3.4,999 रुपये है जिसमें आपको मूनलाइट व्हाइट, मेटरॉइड ब्लैक और सेलेस्टियल मैजिक जैसे रंग मिल जाएंगे. अगर आप इस मोबाइल को Mi.com से खरीदते हैं तो HDFC बैंक से 2,500 रुपये का डिस्काउंट आसानी से मिल जाएगा.वहीं किसी भी कार्ड से खरीद पर 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है. इस मोबाइल में एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें: YouTube Ads से हैं परेशान? तो कर दें उसे ब्लॉक! जानें कैसे करनी होगी सेटिंग

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story