Best Room Heater: सस्ते में खरीदना है रूम हीटर तो ये हैं 5 ऑप्शन, जानें खूबियां

 
Best Room Heater: सस्ते में खरीदना है रूम हीटर तो ये हैं 5 ऑप्शन, जानें खूबियां

Best Room Heater: सर्दियों में अगर आप रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो बजट में आप बढ़िया रूम हीटर ले सकते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे गजब के रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो आपको काफी पसंद आएंगे.

दिनभर अगर रूम हीटर को चलाकर रखा तो बिजली का बिल हद से ज्यादा आ सकता है. मगर आपको बता दें कि मार्केट में अब ऐसे कई हीटर आ गए हैं जिनसे बिजली का बिल ना के बराबर आ सकता है. आइये जानते हैं बजट वाले रूम हीटर.

Best Room Heater किस रेंज में आएगा

KNYUC MART: इस रूम हीटर की कीमत 999 रुपये है लेकिन आप 698 रुपये में इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. इसका छोटा इलेक्ट्रिक हैंडी रूम हीटर भी काफी कम कीमत में मिल सकता है. इसका इस्तेमाल कमरे को गर्म करने के लिए किया जा सकता है.

BELLUXA Electric: ये बहुत ही जबरदस्त रूम हीटर है. इस पोर्टेबल हीटर की खासियत है कि वो सॉकेट में लगकर कमरे को गर्म कर देता है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है लेकिन अमेजन से आप इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे किसी भी कमरे में आसानी से फिट किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Best Room Heater: सस्ते में खरीदना है रूम हीटर तो ये हैं 5 ऑप्शन, जानें खूबियां
AMAZON

USHA Quartz: ब्रांड में सबसे पहले उषा कंपनी का नाम आता है. ये कमरे को बहुत जल्दी गर्म करता है और बिजली की खपत भी कम करता है. इसकी कीमत 1,695 रुपये है, लेकिन आप अमेजन के जरिए इसे सिर्फ 1,249 रुपये में खरीद सकते हैं.

Bajaj Majesty: बजाज का कॉम्पैक्ट और हैंडी रूम हीटर 3,439 रुपये में मिलता है लेकिन आप क्रोमा से इसे 2,280 रुपये में खरीद सकते हैं.

SunHeart Hubs: यह हैंडी हीटर काफी आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. इस हीटर को किसी भी आउटलेट में प्लग इन करके चालू किया जा सकता है. इस रूम हीटर की कीमत 1999 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Amazon Black Friday Sale: लूट मच गई! सर्दियों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बम्पर छूट, जानें कितना मिल रहा कैशबैक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story