{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Best Room Heater: सस्ते और महंगे हीटर में क्या है अंतर! जानें कौन सा रहेगा बेस्ट

 

Best Room Heater: सर्दियों में रूम को गर्म रखने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाजार में महंगे और सस्ते हर तरह के हीटर मौजूद हैं. आखिर कैसे पहचानें की कौन से हीटर सही और बजट में फिट होते हैं.

ये हीटर बिजली की कम खपत करने के साथ-साथ पोर्टेबल हैं. इन्हें आप आराम से एक कमरे से दूसरे कमरे ले जा सकते हैं. आपको हर तरह के हीटर ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर मिल जाएंगे. आइये जानते हैं कौन सा हीटर बेस्ट है.

Best Room Heater की क्या है रेंज

सबसे सस्ते में बजाज रेडिएंट हीटर आता है. इसकी कीमत 979 रुपए है. यह Bajaj Radiant छोटे कमरों के लिए बेस्ट है. यह 1000 वाट का हीटर सर्दियों के दौरान तत्काल हीटिंग प्रदान देता है.

इसके बाद Orpat हीटर आता है. यह Orpat Heater आपके छोटे या मीडियम साइज के रूम के लिए उपयुक्त है और तुरंत कमरे में गर्मी करता है. लंबे जीवन के लिए इसे 100% शुद्ध कॉपर वायर मोटर के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 1,402 रुपए है.

Radiant Room Heater

महंगे हीटर की क्या है रेंज

महंगे में मोरफी का हीटर आता है. 9 पंखों वाला यह Morphy Radiator यह सुनिश्चित करता है कि गर्मी आपके कमरे के सबसे दूर के कोनों तक पहुंचे. इसकी कीमत 7,109 रुपए है. इसके पतले फैन गर्मी को तेजी से बाहर फेंकते हैं और कुछ ही मिनटों में कमरे में तापमान बढ़ा देते हैं.

कितने तरह के हीटर होते हैं?

हीटर तीन प्रकार के होते हैं, जिसमें कन्वेक्शन हीटर्स, कन्डक्शन हीटर्स और रेडियंट हीटर्स शामिल हैं. रेडिएंट रूम हीटर बहुत ही सस्ता होता है और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसके अंदर रॉड का इस्तेमाल किया जाता है और इससे निकलने वाली रेज की मदद से कमरे में मौजूद चीजें गर्म होती हैं.

Bajaj Room Heater

Halogen Heater भी क्वार्ट्ज रूम हीटर की तरह ही कार्य करते हैं और इसमें भी दो रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि ये क्वार्ट्ज रूम हीटर से थोड़े बेहतर होते हैं और इसमें हेलोजन रॉड होती है. इसलिए इसका नाम भी हेलोजन हीटर रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: बजट में सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी समेत कई गैजेट्स, जानें कितनी मिली राहत