Best Smartwatch: एक हजार रुपये से भी कम में घर लाएं ये 4 लाजवाब स्मार्टवाच, जानें डिटेल्स

 
Best Smartwatch: एक हजार रुपये से भी कम में घर लाएं ये 4 लाजवाब स्मार्टवाच, जानें डिटेल्स

Best Smartwatch: आज के समय में अधिकतर लोगों के हाथ में स्मार्ट वॉच देखने को मिलती है. बहुत से लोग इसे पहनने की ख्वाहिश रखते हैं क्योंकि ये थोड़ी महंगी आती है. घड़ी में बहुत सी ऐसी क्वालिटी हैं जिन्हें देखकर लोगों का मन करता है इसे खरीदने का मगर खरीद नहीं पाते. अगर आपको भी बेस्ट स्मार्टवॉच खरीदना है लेकिन महंगा होने के कारण नहीं खरीद पाते तो परेशान ना हों. कम कीमत में आपको कुछ तरीकों से स्मार्ट वॉच मिल सकती है.

सस्ते में कैसे खरीदें Best Smartwatch

Smart Watches under 1000 का कलेक्शन बेहद खास है. जिसमें आपको ब्लूटूथ और कॉलिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे. इनमें आप हेल्थ और फिटनेस को भी ट्रैक कर सकते हैं. स्मार्ट वॉच का वजन काफी हल्का है और पूरे दिन भी अगर आप इसे पहनते हैं तो आपको समस्या नहीं होगी.

Best Smartwatch: एक हजार रुपये से भी कम में घर लाएं ये 4 लाजवाब स्मार्टवाच, जानें डिटेल्स

इस स्मार्ट वॉच का टच बहुत अच्छा है और इसे कंट्रोल करने में आपको परेशानी नहीं होगी. इस घड़ी में आपको कई स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिसमें अलग-अलग फिजिकल एक्टिविटीज ट्रैक की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

IMANI Y-68 Smartwatch: ब्लूटूथ कॉलिंग वाले इस स्मार्टवॉच में हर एक्टिविटी ट्रैक की जा सकती है. 1.44 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच ऑडियो कॉल में सक्षम है. ये घड़ी अमेजन पर आपको 799 रुपये में मिल जाएगी.

i7 Pro Max Series 7: महिला और पुरुष दोनों के हाथ में अच्छी लगने वाली ये स्मार्टवॉच 1.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है. इस घड़ी में आपको वही सब चीजें मिलेंगी जो पिछले घड़ी में बताईं. बस इसकी कीमत अमेजन पर 895 रुपये है.

Tokdis MX-1 Pro: स्काई ब्लू कलर की इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले आता है. इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी है और इससे आप कॉलिंग भी कर सकते हैं. अमेजन पर आपको ये स्मार्टवॉच 999 रुपये में मिल जाएगी.

AAZARIA Electronic A1: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली इस स्मार्ट वॉच की क्वालिटी आपको खूब पसंद आ सकती है. इसमें एसडी कार्ड और कई सारे दूसरे फंक्शन्स भी मिलेंगे जो आम स्मार्ट वॉच में आपको मिलती है. 1000 रुपये के अंदर है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Lite भारत में कब लॉन्च होगा? उससे पहले जान लें इसके फीचर्स

Tags

Share this story