Apple का आईफोन लेने का सपना हर किसी का होता है और जब ये आपको कम रेट में छूट के साथ मिले तब तो खुशी का ठिकाना नही होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक के मार्केटप्लेस में नकली ऐपल प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं.
आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन कुछ फेसबुक प्लेस मार्किट में ऐसा हो रहा है. कस्टमर्स को असली प्रोडक्ट की जगह नकली प्रोडक्ट डिलीवर किया जा रहा है. इसलिए डिस्काउंट के लुभावने ऑफर में मत फंसिए.
Apple के नकली प्रोडक्ट कहां बिक रहे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारी डील और डिस्काउंट के नाम पर नकली ऐपल प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है. फेसबुक मार्केटप्लेस पर नए एयरपॉड्स को 50 से 80 डॉलर यानी करीब 4 से 5 हजार में बिक्री की जा रही है. जबकि Airpods का वास्तविक कीमत 20 हजार रुपये है.

आप चाहें तो असली और नकली में साफ फर्क समझ सकते हैं. किसी जगह अगर हद से ज्यादा छूट मिलती हुई दिखे तो समझ लें मामला गड़बड़ है. अगर आप प्रोडक्ट ले भी लेते हैं तो उसकी ब्रांडिंग और पैकेजिंग हमेशा चेक करें. कोई भी शॉपिंग करने से पहले विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीददारी करें. कुछ फेसबुक प्लेस मार्किट में ऐसा हो रहा है. कस्टमर्स को असली प्रोडक्ट की जगह नकली प्रोडक्ट डिलीवर किया जा रहा है. इसलिए डिस्काउंट के लुभावने ऑफर में मत फंसिए.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 3: लूट लो! बहुत सस्ते में मिल रहा सैमसंग का ये फ्लिप फोन, जानें क्या है डील